ETV Bharat / state

VIDEO: ड्राइवर को चलते ट्रक में पैरालिसिस अटैक आया, भिलाई पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

driver got paralysis attack दुर्ग हाईवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से एक ट्रक चालक की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया. पेट्रोलिंग टीम ने सड़क पर लहराकर चल रहे ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया. truck Driver got paralysis attack while driving चेक करने पर पाया गया कि ट्रक चालक को पैरालिसिस अटैक आया है. पेट्रोलिंग टीम ने ड्राइवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. bhilai news update

Driver got paralysis attack in moving truck
ड्राइवर को चलती ट्रक में पैरालिसिस अटैक आया
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:57 PM IST

ड्राइवर को चलती ट्रक में पैरालिसिस अटैक आया

भिलाई: driver got paralysis attack दुर्ग रायपुर हाईवे में लगातार हो रहे हादसे की वजह से ट्रैफिक पुलिस की चौक चौराहों पर तैनाती बढ़ा दी गई है. मंगलवार को पुलिस देर रात दुर्ग रायपुर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी बुधवार की सुबह तड़के तीन बजे के आस पास पेट्रोलिंग टीम ने नेहरू नगर में गश्त के दौरान देखा कि एक ट्रक (CG07 BM 1975) लहराते हुए चल रहा है. पेट्रोलिंग कर रही टीम को अंदेशा हुआ कि ड्राइवर शराब पीकर ट्रक चला रहा है. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक का पीछा किया. टीम ने जब ट्रक को रोका तब पता चला कि ट्रक ड्राइवर को पैरालिसिस अटैक आया है. highway patrolling saved driver life

पेट्रोलिंग टीम ने ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल: truck Driver got paralysis attack while driving ड्राइवर को पैरालिसिस अटैक आने की वजह से ट्रक ड्राइवर ट्रक को नियंत्रण में नहीं रख पा रहा था. पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत ड्राइवर को ट्रक से नीचे उतारा. तत्काल उसे फर्स्ट एड दिया और पानी पिलाकर आराम कराया. फिर ड्राइवर को इलाज के लिए तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया. इस तरह हाईवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और ड्राइवर की जान भी बच गई. bhilai news update.यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान इस ट्रक को पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लहराते हुए देखा. जिससे हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात एएसआई राजेश पांडेय और आरक्षक सूर्या को शक हुआ. उन्होंने कारण जानने के लिए ट्रक का पीछा किया. ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर को जब नीचे उतारा गया तो दोनों को पता चला कि ड्राइवर को पैरालिसिस अटैक आया है. उसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बची. highway patrolling saved driver life

यह भी पढ़ें: भिलाई में सफाई कर्मी की मौत के बाद हंगामा, निगम में शव रखकर मुआवजे की मांग

ड्राइवर ने पुलिस का जताया आभार: सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. ट्रक ड्राइवर ASI राजेश पाण्डेय के पैर छूते और शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं.ASI भी ट्रक ड्राइवर का उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे हैं.पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ट्रक ड्राइवर की जान बच गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही दूसरे कई लोगों की जानें भी बची है. अगर हादसा हो जाता तो कई जानें जा सकती थी.

ड्राइवर को चलती ट्रक में पैरालिसिस अटैक आया

भिलाई: driver got paralysis attack दुर्ग रायपुर हाईवे में लगातार हो रहे हादसे की वजह से ट्रैफिक पुलिस की चौक चौराहों पर तैनाती बढ़ा दी गई है. मंगलवार को पुलिस देर रात दुर्ग रायपुर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी बुधवार की सुबह तड़के तीन बजे के आस पास पेट्रोलिंग टीम ने नेहरू नगर में गश्त के दौरान देखा कि एक ट्रक (CG07 BM 1975) लहराते हुए चल रहा है. पेट्रोलिंग कर रही टीम को अंदेशा हुआ कि ड्राइवर शराब पीकर ट्रक चला रहा है. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक का पीछा किया. टीम ने जब ट्रक को रोका तब पता चला कि ट्रक ड्राइवर को पैरालिसिस अटैक आया है. highway patrolling saved driver life

पेट्रोलिंग टीम ने ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल: truck Driver got paralysis attack while driving ड्राइवर को पैरालिसिस अटैक आने की वजह से ट्रक ड्राइवर ट्रक को नियंत्रण में नहीं रख पा रहा था. पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत ड्राइवर को ट्रक से नीचे उतारा. तत्काल उसे फर्स्ट एड दिया और पानी पिलाकर आराम कराया. फिर ड्राइवर को इलाज के लिए तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया. इस तरह हाईवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और ड्राइवर की जान भी बच गई. bhilai news update.यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान इस ट्रक को पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लहराते हुए देखा. जिससे हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात एएसआई राजेश पांडेय और आरक्षक सूर्या को शक हुआ. उन्होंने कारण जानने के लिए ट्रक का पीछा किया. ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर को जब नीचे उतारा गया तो दोनों को पता चला कि ड्राइवर को पैरालिसिस अटैक आया है. उसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बची. highway patrolling saved driver life

यह भी पढ़ें: भिलाई में सफाई कर्मी की मौत के बाद हंगामा, निगम में शव रखकर मुआवजे की मांग

ड्राइवर ने पुलिस का जताया आभार: सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. ट्रक ड्राइवर ASI राजेश पाण्डेय के पैर छूते और शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं.ASI भी ट्रक ड्राइवर का उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे हैं.पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ट्रक ड्राइवर की जान बच गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही दूसरे कई लोगों की जानें भी बची है. अगर हादसा हो जाता तो कई जानें जा सकती थी.

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.