ETV Bharat / state

दुर्गः कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की तैयारियों का लिया जायजा - कोविड 19 वैक्सीनेशन

जिले में अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी कोविड का टीका लगाया जाएगा. इसके तहत जिले के 3 लाख 65 हजार लोगों का टीकाकरण (Corona vaccination in chhattisgarh) होगा. टीकाकरण में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए जिले में और नए टीकाकरण केन्द्र खोले जाएंगे. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इसकी जानकारी दी है.

कोरोना वायरस, Corona virus
कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण का लिया जायजा
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:00 PM IST

दुर्गः जिले में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज करने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में दुर्ग में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. लेकिन दुर्ग के लोगों के लिए अब राहत की उम्मीद दिख रही है. जिले में अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी कोविड का टीका लगाया जाएगा. पहले केवल 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही यह टीका लगाया जा रहा था. अप्रैल की पहली तारीख से यह टीका सभी चिन्हांकित केंद्रों में लगाना आरंभ कर दिया जाएगा.

3 लाख 65 हजार लोगों को लगेगा टीका
इसके तहत जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब 3 लाख 65 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है. जिसकी जानकारी कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने दी. उन्होंने बताया कि अगले एक महीने के भीतर अभियान चलाकर सभी का टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया. यहां पर टीकाकरण के लिए आए लोगों से उन्होंने बातचीत की. टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों ने बताया कि जिला स्पताल में टीका लगवाने में ज्यादा समय नहीं देना पड़ रहा है. वहीं टीकाकरण कर रहे स्टाफ ने बताया कि हर दिन लगभग दो सौ लोगों को टीका जिला अस्पताल में लगाया जा रहा है.

रोजाना 2 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य: सिंहदेव

नए टीकाकरण केंद्रों को आरंभ करने के निर्देश
गौरतलब है कि टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने का आदेश शसन ने दिया है. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने नए टीकाकरण केंद्रों को भी आरंभ करने के निर्देश दिए हैं. टीकाकरण केंद्रों के विस्तार से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया में आसानी होगी. जिले में यह पहला मौका होगा, जब 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगा. इससे लोगों में अब खुशी की भी देखी जा रही है.

दुर्गः जिले में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज करने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में दुर्ग में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. लेकिन दुर्ग के लोगों के लिए अब राहत की उम्मीद दिख रही है. जिले में अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी कोविड का टीका लगाया जाएगा. पहले केवल 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही यह टीका लगाया जा रहा था. अप्रैल की पहली तारीख से यह टीका सभी चिन्हांकित केंद्रों में लगाना आरंभ कर दिया जाएगा.

3 लाख 65 हजार लोगों को लगेगा टीका
इसके तहत जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब 3 लाख 65 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है. जिसकी जानकारी कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने दी. उन्होंने बताया कि अगले एक महीने के भीतर अभियान चलाकर सभी का टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया. यहां पर टीकाकरण के लिए आए लोगों से उन्होंने बातचीत की. टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों ने बताया कि जिला स्पताल में टीका लगवाने में ज्यादा समय नहीं देना पड़ रहा है. वहीं टीकाकरण कर रहे स्टाफ ने बताया कि हर दिन लगभग दो सौ लोगों को टीका जिला अस्पताल में लगाया जा रहा है.

रोजाना 2 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य: सिंहदेव

नए टीकाकरण केंद्रों को आरंभ करने के निर्देश
गौरतलब है कि टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने का आदेश शसन ने दिया है. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने नए टीकाकरण केंद्रों को भी आरंभ करने के निर्देश दिए हैं. टीकाकरण केंद्रों के विस्तार से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया में आसानी होगी. जिले में यह पहला मौका होगा, जब 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगा. इससे लोगों में अब खुशी की भी देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.