दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले अहिवारा विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो किया. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया. इसके बाद दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कुथरेल गांव पहुंचे जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. आम सभा के बाद दुर्ग शहर पहुंचे. जहां पुलगांव नाका से लेकर पुराना बस स्टैंड तक रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद में भिलाई नगर विधानसभा पहुंचे. जहां समाज के वरिष्ठ जनों से मेल मुलाकात की और आमसभा को संबोधित किया.इस दौरान भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर केंद्र को घेरा.
17 तारीख तक लगेंगे कई आरोप : महादेव एप पर सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन से चार हजार अकाउंट को सीज किया है. उसी प्रकार जितने लोग बैटिंग वाले हैं. वे सब बंद होना चाहिए. उनके खाते भी सीज होना चाहिए. नहीं तो ये माना जाएगा यह केवल आई वाश है. इस महादेव एप के साथ भारतीय जनता पार्टी की सांठ गांठ है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी 17 नवंबर तक कई प्रकार के वीडियो और कई प्रकार की विज्ञप्ति आएगी. कई आरोप लगाए जाएंगे. आप सभी सिर्फ आनंद लीजिए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा.
'' 22 बैटिंग एप को केंद्र सरकार के इनफार्मेशन विभाग ने बैन तो कर दिया है.लेकिन अभी भी ये सारे एप चल रहे हैं. एपीके सिस्टम से और व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम में यह एप्प अभी भी चल रहे हैं . जो एप बैन किए गए हैं,ये केवल एक तरह से आई वाश है. जो फर्जी अकाउंट खुले हैं उन्हें बैन नहीं किया है.'' भूपेश बघेल, सीएम
रमन सिंह 20 हजार वोटों से हारेंगे :सीएम भूपेश ने 5 सालों में किए गए छत्तीसगढ़ सरकार के काम को भी आम जनता के बीच रखा.कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले चरण का चुनाव होना है. जिसमें 20 में से 18 सीटें कांग्रेस पार्टी जीत रही है.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह लगभग 20 हजार वोटों से हारेंगे.