भिलाई: भिलाई तीन थाना क्षेत्र के सिरसा गेट रेलवे अंडरब्रिज में भारी बारिश के चलते पानी भर गया है. इसी अंडरब्रिज में डूबने से बीएसपी में काम करने वाले ठेका कर्मी की मौत (BSP contract worker dies in underbridge) हो गई. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. गुरुवार सुबह अंडरब्रिज में भरे पानी में तैरती लाश मिली. जिसके बाद इसका खुलासा हो सका. मौके पर पहुंची भिलाई तीन पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है और शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला: भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार "भिलाई तीन सिरसा गेट अंडरब्रिज में गुरुवार को लाश मिली. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने जांच के बाद शव की शिनाख्त वार्ड 33 सिरसा भिलाई तीन निवासी देवबगस निर्मलकर (59) के रूप में की गई. देवबगस बीएसपी में ठेकाकर्मी है. पुलिस द्वारा अंडरब्रिज में लबालब भरे पानी में डूबने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है."
यह भी पढ़ें: भिलाई के सुपेला में ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत
कैसे हुआ खुलासा: पुलिस के अनुसार "परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह देवबगस काम पर गया था. इसके बाद देर रात तक नहीं लौटा. घरवालों ने आस पड़ोस में तलाशी की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. वहीं आज सुबह देवबगस की लाश अंडरब्रिज में तैरती मिली."
जान जोखिम में डालते हैं लोग: पुलिस का कहना है कि "अक्सर देवबगस अंडरब्रिज क्रॉस करके ही अपने घर जाता है. बुधवार रात को भी उसने यही किया होगा. पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. रेलवे अंडरब्रिज भरे होने से दोनों ओर से बेरीकेड्स कर उसे बंद किया गया है. इसके बाद भी लोग अंडरब्रिज क्रॉस करने का प्रयास करते हैं."