दुर्ग: जिले के अहिवारा नगर पंचायत में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नंदिनी-अहिवारा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरोज पांडेय के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया था. जिसमें कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों ने भी रक्तदान किया.
कोरोना महामारी के दौर में आएगा काम
रक्तदान करने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसी को भी खून की आवश्यकता हो सकती है. उसकी पूर्ति करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं और लोगों ने भी रक्तदान करके अपना योगदान दिया है. रक्तदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया.
नियम का रखा गया पूरा ध्यान
रक्तदान शिविर में आए डॉक्टर हरीश साहू ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते और सैनिटाइज करते हुए और हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने के बाद उनका ब्लड सैंपल चेक किया गया. इसके बाद रक्तदान करवाया गया. उन्होंने लोगों को इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया.
कार्यकर्ताओं ने की लोगों से अपील
इस कार्यक्रम में अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरि वर्मा, रक्तदान समूह के प्रमुख हेमंत राठी सहित अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों से रक्तदान करने की अपील कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने दी सरोज पांडेय को बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय को उनके जन्मदिन पर ट्वीट करके बधाई दी है. साथ ही कई बड़े नेताओं ने उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
पहले भी रह चुकी हैं सासंद और विधायक
बता दें कि भाजपा की वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का जन्म 22 जून (1968) को हुआ था. वे इससे पहले दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुकी हैं, साथ ही वैशाली नगर सीट से वे विधायक भी रह चुकी हैं.