भिलाई : बुधवार को सेक्टर 4 की बीएसपी पानी टंकी भरभरा कर गिर गई.जिसके बाद टाउनशिप में जलसंकट गहराते जा रहा है.पहले सेक्टर 4 और सेक्टर 2 में लोगों को पानी की दिक्कत हुई.और अब सेक्टर 1 और सेक्टर 5 में भी पानी की समस्या खड़ी हो गई है. बीएसपी प्रबंधन ने अगले तीन दिनों तक सेक्टर एक से सेक्टर पांच तक जल आपूर्ति करने में असमर्थता जताई है. इधर भिलाई निगम भी लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के काम में जुट चुका है.घरों तक टैंकर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. लेकिन इससे भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
सांसद पर बरसे विधायक : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने पानी की समस्या को लेकर सांसद विजय बघेल पर निशाना साधा है. देवेंद्र यादव के मुताबिक सांसद विजय बघेल संकट के समय में नदारद हैं.अब उन्हें फोटो खिंचवाने और झाड़ू लगाने से फुर्सत नहीं है.वो भी सांसद हैं और जनता के प्रति जिम्मेदारी है. लेकिन बीएसपी की तरह सांसद भी चुप्पी साधे हुए हैं.
''सांसद विजय बघेल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं करा पाए.भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और रहवासियों के लिए कोई काम नहीं करा सके.केंद्र में इनकी सरकार है, बावजूद कर्मचारियों को सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं. सिर्फ फोटो खिंचवाने और झाड़ू लगाकर भिलाईवासियों के साथ ठगी का काम किया है.''- देवेंद्र यादव,विधायक
निगम निभा रहा है जिम्मेदारी : इस दौरान भिलाई नगर के मेयर नीरज पाल ने भी सांसद विजय बघेल पर निशाना साधा. नीरज पाल ने कहा कि सांसद विजय बघेल के घर भी यहीं से पानी जाएगा. वह भी सेक्टर-5 में रहते हैं. हम लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और करते रहेंगे.भिलाई नगर निगम लगातार एक-एक घर तक पानी पहुंचा रहा है. 20-20 लीटर का जार लेकर घरों तक पहुंच रहे हैं..
वहीं इस पूरे मामले में सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद रात को एक बजे बाहर से दौरा करके भिलाई लौटे थे. उसके बाद जैसे ही उन्हें सुबह छह बजे पता चला तुरंत ही जगह पर पहुंचकर पानी टंकी कैसे गिरा उसके बारे में बीएसपी अधिकारियों से बात की. जब 11 बजे तक पानी टंकी का मलबा नहीं हटाया गया तो खुद ही हटाने में जुट गए.
'' विधायक देवेंद्र यादव ने मुद्दा विहीन राजनीति कर रहे हैं. सांसद हमेशा लोगों के बीच रहते हैं. लोगों के दुख सुख में भाग लेते हैं. टंकी जब से गिरा है तब से बीएसपी के आला अधिकारियों से हमेशा बात कर रहे हैं, जल्दी विकल्प खोजने को कहा है.'' प्रमोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि
भिलाई में बड़ा हादसा,भरभराकर गिरी दो पानी की टंकी |
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत |
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां |
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में बीएसपी ने पानी की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधी है. जबकि भिलाई नगर निगम प्रभावित सेक्टर एरिया में पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है. सेक्टर-5 के 3200 आवासों तक पानी पहुंचाने की मुहिम शुरु कर दी गई है.इस दौरान बीएसपी प्रबंधन के रवैये से विधायक और महापौर ने काफी नाराजगी जताई है.