ETV Bharat / state

Bhilai Crime News : भिलाई में आरक्षक को धमकी और अंडरब्रिज लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार - भिलाई में आरक्षक को धमकी

Bhilai Crime News भिलाई में आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.वहीं दूसरे केस में चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

Bhilai Crime News
आरक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाले अरेस्ट
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:32 PM IST

आरक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाले अरेस्ट

भिलाई : कुम्हारी थाना के आरक्षक के साथ चरोदा निवासी दो लोगों ने मारपीट की थी.आरक्षक ड्यूटी के बाद अपने घर वापस लौट रहा था.तभी चरोदा के पास विवाद हुआ. इस विवाद में आरोपियों ने आरक्षक के साथ गाली गलौज और मारपीट की.साथ ही तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.घटना के बाद आरक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है..

मदद के बदले की गई मारपीट : आरक्षक बंटी सिंह ड्यूटी से वापस लौटते समय चरोदा के सत्यम मेडिकल स्टोर के पास रुका.इसी दौरान जसपाल सिंह अपनी स्कूटी से फिसला और गिर गया. जिस पर आरक्षक उसे उठाने के लिए गया.लेकिन जसपाल ने आरक्षक पर उसे गिराने का आरोप लगाया और गाली गलौज की.सिपाही के ऐतराज करने पर जसपाल ने अपने भाई और मां को मौके पर बुलाया. इस दौरान जसपाल का भाई तलवार लेकर मौके पर पहुंचा. फिर सिपाही को पीटा और तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.

''पिटाई के बाद आरक्षक सीधा थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस न मामला दर्ज किया. आरक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में जेल भेजा गया है.'' मनीष शर्मा, टीआई भिलाई तीन थाना

दो पक्षों में विवाद मामले में तीन की गिरफ्तारी
जामुल के सूने मकान में लाखों की चोरी
फर्जी ईडी अफसर बनकर दो करोड़ की ठगी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार

लूट के आरोपी गिरफ्तार : भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास बुधवार की रात को एक युवक से लूट हुई थी.इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का माल सोने की अंगूठी, बाली, मोबाइल और बाइक जब्त की है. जवाहर नगर अटल आवास निवासी दीपक कुमार देशलहरे बुधवार की रात चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास लूट का शिकार हुआ था. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी रवि उर्फ जसविंदर सिंह पल्ले और शुकदीप सिंह उर्फ बछड़ा उर्फ देवा को अरेस्ट किया है. जब्त किए गए सामान की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.

आरक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाले अरेस्ट

भिलाई : कुम्हारी थाना के आरक्षक के साथ चरोदा निवासी दो लोगों ने मारपीट की थी.आरक्षक ड्यूटी के बाद अपने घर वापस लौट रहा था.तभी चरोदा के पास विवाद हुआ. इस विवाद में आरोपियों ने आरक्षक के साथ गाली गलौज और मारपीट की.साथ ही तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.घटना के बाद आरक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है..

मदद के बदले की गई मारपीट : आरक्षक बंटी सिंह ड्यूटी से वापस लौटते समय चरोदा के सत्यम मेडिकल स्टोर के पास रुका.इसी दौरान जसपाल सिंह अपनी स्कूटी से फिसला और गिर गया. जिस पर आरक्षक उसे उठाने के लिए गया.लेकिन जसपाल ने आरक्षक पर उसे गिराने का आरोप लगाया और गाली गलौज की.सिपाही के ऐतराज करने पर जसपाल ने अपने भाई और मां को मौके पर बुलाया. इस दौरान जसपाल का भाई तलवार लेकर मौके पर पहुंचा. फिर सिपाही को पीटा और तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.

''पिटाई के बाद आरक्षक सीधा थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस न मामला दर्ज किया. आरक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में जेल भेजा गया है.'' मनीष शर्मा, टीआई भिलाई तीन थाना

दो पक्षों में विवाद मामले में तीन की गिरफ्तारी
जामुल के सूने मकान में लाखों की चोरी
फर्जी ईडी अफसर बनकर दो करोड़ की ठगी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार

लूट के आरोपी गिरफ्तार : भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास बुधवार की रात को एक युवक से लूट हुई थी.इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का माल सोने की अंगूठी, बाली, मोबाइल और बाइक जब्त की है. जवाहर नगर अटल आवास निवासी दीपक कुमार देशलहरे बुधवार की रात चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास लूट का शिकार हुआ था. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी रवि उर्फ जसविंदर सिंह पल्ले और शुकदीप सिंह उर्फ बछड़ा उर्फ देवा को अरेस्ट किया है. जब्त किए गए सामान की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.