ETV Bharat / state

भिलाई में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी यूपी से गिरफ्तार - नाबालिग का अपहरण

Minor Rape in Bhilai:भिलाई में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी को पुलिस ने यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया है. आरोपी आदतन अपराधी है.

minor Rape in Bhilai
भिलाई में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 11:15 PM IST

भिलाई: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं के साथ बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाएं लगातार घटती रहती थी. फिलहाल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार का गठन होने जा रहा है. सरकार बदलने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बलात्कार जैसी घटनाएं कम नहीं हुई है. ताजा मामला भिलाई के सुपेला से है. यहां एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां 4 दिसंबर को एक शख्स ने अपनी 13 साल की बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू की. आरोपी और नाबालिग को पुलिस ने यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर नाबालिग को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया है.

4 दिसंबर को एक बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. बच्ची को भी परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी आदतन अपराधी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.-दुर्गेश शर्मा, सुपेला टीआई

आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी बच्ची को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इधर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है. सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि सुपेला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अब तक कुल 24 बच्चों को बरामद किया है.

बस दो मिनट की देरी, और हो जाती अनहोनी, पढ़िए पूरी खबर
जशपुर में तीन साल की मासूम बच्ची से रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

भिलाई: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं के साथ बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाएं लगातार घटती रहती थी. फिलहाल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार का गठन होने जा रहा है. सरकार बदलने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बलात्कार जैसी घटनाएं कम नहीं हुई है. ताजा मामला भिलाई के सुपेला से है. यहां एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां 4 दिसंबर को एक शख्स ने अपनी 13 साल की बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू की. आरोपी और नाबालिग को पुलिस ने यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर नाबालिग को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया है.

4 दिसंबर को एक बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. बच्ची को भी परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी आदतन अपराधी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.-दुर्गेश शर्मा, सुपेला टीआई

आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी बच्ची को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इधर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है. सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि सुपेला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अब तक कुल 24 बच्चों को बरामद किया है.

बस दो मिनट की देरी, और हो जाती अनहोनी, पढ़िए पूरी खबर
जशपुर में तीन साल की मासूम बच्ची से रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.