दुर्ग : भिलाई में इन दिनों खाकी चाकूबाजी का शिकार हो रही है . इस बार आरोपी भिलाई क्राइम एवं सायबर यूनिट में तैनात एएसआई का भतीजा है. एएसआई का भतीजा और उसका आरक्षक दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों में कुछ विवाद हुआ और विवाद के बीच एएसआई के भतीजे ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में आरक्षक के पैर में चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला : ये पूरी घटना बुधवार रात सिविक सेंटर की है. उतई थाने का आरक्षक ताम्रध्वज चन्द्राकर बुधवार रात ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था. सिविक सेंटर में रुककर उसने एएसआई चंद्रशेखर सोनी के भतीजे सोनू सोनी को फोन कर बुलाया. सोनू के आने के बाद ताम्रध्वज उसे सिविक सेंटर के रतन बार लेकर गया, जहां जमकर शराब पी गई. नशा चढ़ जाने के बाद दोनों में किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के समय आरक्षक वहां से जाने लगा तो पीछे से सोनू ने उस पर हमला किया और भाग गया.
पुलिस ने आरक्षक को कराया भर्ती : घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ अभिषेक पल्लव और सीएसपी निखिल राखेचा ने टीम भेजी. पुलिस ने रात में ही एएसआई के आरोपी भतीजे सोनू साहू को गिरफ्तार कर लिया. आरक्षक ताम्रध्वज चन्द्राकर को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- भिलाई में शराब पार्टी के बाद दोस्त की हत्या
एक दिन पहले ही हुई थी हत्या : शराबखोरी के कारण एक दिन पहले ही भिलाई नगर थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. अब पुलिस आरक्षक को ही चाकू मारने की घटना हो गई. पुलिस के एएसआई के भतीजे ने आरक्षक पर चाकू से हमला किया है. दोनों के बीच गहरी छनती थी. इस बात का पता इसी से चलता है कि घटना से पहले दोनों एक साथ शराब पीने बैठे थे.