दुर्ग: पाटन में एक महिला ने पुलिस के आरक्षक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि, उतई थाना के मचांदुर चौकी में पदस्थ आरक्षक तालेंद्र चंद्राकर ने शादी का झांसा देकर पांच साल से उसका दैहिक शोषण किया.
पीड़ित महिला स्वास्थ्य विभाग में आपरेटर के तौर पर पदस्थ है. पीड़िता का आरोप है कि आरक्षक अक्सर मुलजिमों को मुलाहिजा कराने अस्पताल जाता था और इसी दौरान उन दोनों की मुलाकात होती थी. पीड़िता ने बताया कि बार-बार मुलाकात होने से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई.
शादी करने से किया इंकार
आरक्षक ने महिला से शादी करने का झांसा देकर 5 साल तक महिला के साथ शारारिक संबंध बना रहा था. इस दौरान जब उसने आरक्षक तालेंद्र चंद्राकर पर शादी का दबाव बनाया तो, उसने इंकार कर दिया. प्यार में ठगे जाने के बाद पीड़िता ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज होने के बाद हुआ फरार
पीड़िता आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पिछले एक साल से महिला आयोग से लेकर गृहमंत्री, एसपी के दफ्तरों का चक्कर लगा रही थी. जिसके बाद पाटन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. इस दौरान आरक्षक लगातार ड्यूटी पर आता भी रहा, लेकिन जब से आरक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ, तब से वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी आरक्षक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.