दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास शुक्रवार की रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
6 आरोपियों में से 3 नाबालिग है और दो सगे भाई है. विवाद मामूली गाली गलौज से शुरू हुआ था जो हत्या तक पहुंच गया. दुर्ग शहर एएसपी रोहित झा ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई युवक चाकूबाजी में घायल युवक प्रतीक उर्फ लक्की परिहार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक आदित्य नगर निवासी था और केटरिंग का काम करता था. आरोपी भी उसके सहयोगी थे, मामूली गाली गलौज से विवाद की शुरुआत हुई थी. जिसके निपटारे के लिए सभी शंकर नगर के दुर्गा चौक के पास इक्कठा हुए थे.
पढ़ें-दुर्ग: धारदार हथियार से एक युवक की हत्या, 5 संदिग्धों से पूछताछ जारी
बताया जा रहा है कि इससे पहले सभी ने शराब भी थी, नशे में उनके बीच विवाद हुआ और 12 से ज्यादा लोगों ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घायल युवक को मौक पर छोड़ सभी आरोपी फरार हो गए.
6 आरोपी गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी
आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में रवि चंद्राकर, किशन चंद्राकर सगे भाई है. इनके अलावा सिंधी कॉलोनी निवासी बलकरन उर्फ गोविंद यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं 3 आरोपी नाबालिग है.