धमतरी: कुरुद थाना इलाके में कंहारपुरी गांव के पास नहर में बुधवार सुबह नहर में लाश मिली थी. लाश मिलने की खबर आसपास के इलाके में फैल गई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. कुरुद पुलिस ने युवक की शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी. जांच के लिए मौके पर डॉग स्कॉड की टीम भी पहुंची थी.
मृतक की पहचान बानगर में रहने वाले भूपेंद्र साहू के रूप में हुई है. जांच के बाद पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के दौरान हत्या किए जाने बात सामने आई. मंगलवार की रात मृतक अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए कुरूद स्थित कन्हारपूरी गांव के नहर में गया था. रात में शराब पीने के दौरान भूपेंद्र का किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ विवाद हुआ था.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल का गुजरात दौरा, दिवंगत नेता अहमद पटेल के परिजनों से करेंगे मुलाकात
दोस्तों ने की हत्या
शराब पीने के बाद हुए छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. चारों के बीच मारपीट शुरू हो गई. तीनों युवकों ने पत्थर से भूपेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपी दोस्त लुकेश साहू, अमन साहू, हरीश शाहनी गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.