ETV Bharat / state

धमतरी : विकास से कोसों दूर है मड़वापथरा गांव, आज तक नहीं बनी सड़क - धमतरी मंड़वापथरा गांव

आजादी के बाद से ग्रामीणों को पक्की सड़क बनने की उम्मीद अब तक नहीं टूटी है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन उनकी फरियाद अब तक किसी ने भी नहीं सुनी है

आज तक नहीं बनी सड़क धमतरी
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:52 PM IST

धमतरी : मंड़वापथरा गांव में विकास तो पहुंची नहीं, बल्कि ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां सालों बाद भी एक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है.

आज तक नहीं बनी सड़क धमतरी
जिले के मगरलोड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खड़मा के आश्रित ग्राम मड़वापथरा में स्कूलों के हालात अच्छे नहीं हैं. हर साल पानी की समस्या बनी रहती है.

बरसात के दिनों में कच्ची सड़क से होकर ही लोग बैंक, जनपद, स्कूल सहित तमाम कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाते हैं. इस कारण स्कूली बच्चें भी पढ़ाई के लिए कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरते हैं.

पढे़ं : कवर्धा : जिले में जोरों पर अवैध उत्खनन, जंगल मैदान में तो खाई में तब्दील हुई जमीन

ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं. उनकी फरियाद अब तक किसी ने भी नहीं सुनी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ही बिजली गांव पहुंची है. उसी प्रकार सड़क भी पहुंच जाए, तो उनके मुश्किलों का हल निकल जाएगा.

धमतरी : मंड़वापथरा गांव में विकास तो पहुंची नहीं, बल्कि ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां सालों बाद भी एक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है.

आज तक नहीं बनी सड़क धमतरी
जिले के मगरलोड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खड़मा के आश्रित ग्राम मड़वापथरा में स्कूलों के हालात अच्छे नहीं हैं. हर साल पानी की समस्या बनी रहती है.

बरसात के दिनों में कच्ची सड़क से होकर ही लोग बैंक, जनपद, स्कूल सहित तमाम कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाते हैं. इस कारण स्कूली बच्चें भी पढ़ाई के लिए कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरते हैं.

पढे़ं : कवर्धा : जिले में जोरों पर अवैध उत्खनन, जंगल मैदान में तो खाई में तब्दील हुई जमीन

ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं. उनकी फरियाद अब तक किसी ने भी नहीं सुनी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ही बिजली गांव पहुंची है. उसी प्रकार सड़क भी पहुंच जाए, तो उनके मुश्किलों का हल निकल जाएगा.

Intro:धमतरी/कुरुद: सरकार गांव गांव विकास पहुंचाने की वायदे और दावे करती नजर आती है लेकिन इन्ही दावों और वायदे की जमीनी हकीकत क्या है.यह धमतरी जिले के मड़वापथरा गांव में देखा जा सकता है यहां सालों बाद भी एक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है.इस गांव में विकास तो नही पहुँची बल्कि ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसने को मजबूर है.इधर प्रशासन भी महज आश्वसनो तक सीमित होकर रह गया है उनकी माने तो आने वाले दिनों में सबकुछ ठीकठाक हो जाएगा.Body:मामला धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खड़मा के आश्रित ग्राम मड़वापथरा का है यहां के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है.गांव में पक्की सड़क नहीं है स्कूलों के हालात भी कुछ अच्छी नहीं है.पानी की समस्या हर साल बनी है.कच्ची सड़क से होकर ही लोग बैंक,जनपद,स्कूल सहित तमाम कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाते है लेकिन कच्ची सड़क होने के कारण बरसाती दिनों में आवागमन में दिक्कतो से दो चार होने को मजबूर है.स्कूली बच्चें भी पढ़ाई के लिए जाते कच्ची रोड और कीचड़ से भरे रास्तों से होकर गुजरते है.


आजादी के बाद से पक्की सड़क की आस संजोए ग्रामीणों की उम्मीद अब तक नहीं टूटी है हालांकि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन उनकी फरियाद किसी ने भी नही सुनी.सरकार बदलने के बाद एक बार फिर ग्रामीणों के उम्मीदों को पंख लग गए है.ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ही बिजली यहां पहुचाई गयी है उसी प्रकार सड़क भी पहुँच जाए तो उनके मुश्किलो का हल निकल जायेगा.Conclusion:वक़्त के साथ सब कुछ बदलता है चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत हो या कैसा भी वक्त हो,लेकिन नही बदले तो मड़वापथरा के वाशिंदों की नसीब.बहरहाल शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे ग्रामीणों को पक्की सड़क सहित मूलभूत सुविधाएं कब मिलेगी ये तो तय नही है लेकिन हालियासूरत में इनकी जिंदगी संघर्षो में जरूर कट रही है.

बाईट_दुलेश राम ग्रामीण (बूढ़ा व्यक्ति )

बाईट_चिरंजीव दीवान ग्रामीण( सफेद गमछा सिर रखा हुआ)

बाईट_सुमितिकीरण दीवान
बाईट_रजत बंसल कलेक्टर धमतरी

अभिमन्यु नेताम,ईटीवी भारत,कुरुद(धमतरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.