धमतरी : मंड़वापथरा गांव में विकास तो पहुंची नहीं, बल्कि ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां सालों बाद भी एक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है.
बरसात के दिनों में कच्ची सड़क से होकर ही लोग बैंक, जनपद, स्कूल सहित तमाम कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाते हैं. इस कारण स्कूली बच्चें भी पढ़ाई के लिए कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरते हैं.
पढे़ं : कवर्धा : जिले में जोरों पर अवैध उत्खनन, जंगल मैदान में तो खाई में तब्दील हुई जमीन
ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं. उनकी फरियाद अब तक किसी ने भी नहीं सुनी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ही बिजली गांव पहुंची है. उसी प्रकार सड़क भी पहुंच जाए, तो उनके मुश्किलों का हल निकल जाएगा.