ETV Bharat / state

धमतरी: सड़क चौड़ीकरण फिर शुरू, इस डर से बढ़ीं लोगों की धड़कनें

शहर के बहुप्रतीक्षित सदर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर करीब डेढ़ माह से कोशिश की जा रही थी. इसे लेकर एक बार फिर से तैयारियां शुरू की जा रही हैं. इससे पहले कलेक्टर रजत बंसल ने नापजोख कराया था.

सड़क चौड़ीकरण
author img

By

Published : May 4, 2019, 7:10 PM IST

धमतरी : शहर के बहुप्रतीक्षित सदर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर करीब डेढ़ माह से कोशिश की जा रही थी, लेकिन आचार संहिता के कारण इस काम को रोक दिया गया था. इसे लेकर फिर से तैयारियां शुरू की जा रही हैं. इससे पहले कलेक्टर रजत बंसल ने नापजोख कराया था.

सड़क चौड़ीकरण

हाल ही में सदर बाजार का नापजोख पटवारी रिकॉर्ड के आधार पर तैयार किया गया था, लेकिन अब मास्टर प्लान के तहत दोबारा जांच कराई जा रही है. यह जांच नगर निगम और राजस्व की टीम की ओर से की जा रही है. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी.

घर और दुकान अतिक्रमण के दायरे में
ऐसा भी माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा. इधर, नापजोख की कार्रवाई से वहां के रहवासियों में बेचैनी देखी जा रही है. मार्किंग के दौरान किसी का घर, तो किसी की दुकान 4 से 7 फीट अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं. वहीं नापजोख की कार्रवाई मठमंदिर से शुरू होते हुए रामबाग तक चलेगी.

शहर की जनसंख्या करीब सवा लाख
बता दें किस शहर की जनसंख्या जब कम थी तब यही मार्ग लोगों को काफी चौड़ा लगता था और जनसंख्या बढ़ने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण करना आवश्यक हो गया है. मौजूदा वक्त में शहर की जनसंख्या करीब सवा लाख है और व्यापार बढ़ने से सड़कों का दायरा भी सिमट सा गया है, जिसे देखते हुए सदर सड़क चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से की जा रही है.

धमतरी : शहर के बहुप्रतीक्षित सदर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर करीब डेढ़ माह से कोशिश की जा रही थी, लेकिन आचार संहिता के कारण इस काम को रोक दिया गया था. इसे लेकर फिर से तैयारियां शुरू की जा रही हैं. इससे पहले कलेक्टर रजत बंसल ने नापजोख कराया था.

सड़क चौड़ीकरण

हाल ही में सदर बाजार का नापजोख पटवारी रिकॉर्ड के आधार पर तैयार किया गया था, लेकिन अब मास्टर प्लान के तहत दोबारा जांच कराई जा रही है. यह जांच नगर निगम और राजस्व की टीम की ओर से की जा रही है. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी.

घर और दुकान अतिक्रमण के दायरे में
ऐसा भी माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा. इधर, नापजोख की कार्रवाई से वहां के रहवासियों में बेचैनी देखी जा रही है. मार्किंग के दौरान किसी का घर, तो किसी की दुकान 4 से 7 फीट अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं. वहीं नापजोख की कार्रवाई मठमंदिर से शुरू होते हुए रामबाग तक चलेगी.

शहर की जनसंख्या करीब सवा लाख
बता दें किस शहर की जनसंख्या जब कम थी तब यही मार्ग लोगों को काफी चौड़ा लगता था और जनसंख्या बढ़ने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण करना आवश्यक हो गया है. मौजूदा वक्त में शहर की जनसंख्या करीब सवा लाख है और व्यापार बढ़ने से सड़कों का दायरा भी सिमट सा गया है, जिसे देखते हुए सदर सड़क चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से की जा रही है.

Intro:धमतरी शहर के बहुप्रतीक्षित सदर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर करीब डेढ़ माह पहले पटवारी रिकॉर्ड के अनुसार कलेक्टर रजत बंसल ने नापजोख कराया था लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण इस काम रुक रुकावट आ गई थी.जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है.नगर निगम और राजस्व की टीम नापजोख कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौपेंगी.बाद इसके सदर चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.


Body:हाल ही में सदर बाजार का नापजोख पटवारी रिकार्ड के आधार पर की गई थी लेकिन अब मास्टर प्लान के तहत सदर की दोबारा जांच कराई जा रही है.माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे सदर चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा.इधर नापजोख की कार्रवाई से सदर में रहने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई है.मास्टर प्लान में किसका कितना हिस्सा टूटेगा इसको लेकर धड़कन तेज हो गई है.नापजोख की कार्रवाई मठमंदिर से शुरू हुई है जो रामबाग तक चलेगी.मार्किंग के दौरान किसी का घर तो किसी का दुकान 4 से 7 फीट अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है.

बता दें किस शहर की जनसंख्या जब कम थी तब यही मार्ग लोगों को काफी चौड़ा लगता था और जनसंख्या बढ़ने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण करना आवश्यक हो गया है.मौजूदा वक्त में शहर की जनसंख्या करीब सवा लाख है और व्यापार बढ़ने से सड़कों का दायरा भी सिमट सा गया है जिसे देखते हुए सदर चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से की जाती रही है.

गौरतलब है कि शहर का सदर मार्ग काफी सँकरा हो गया है और आएदिन इस मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.इस बाजार के व्यापारियों को भी आवाजाही में अभी परेशानी हो रही है.काफी लंबे समय से शहर के नागरिक और व्यापारिक सदर बाजार के चौड़ीकरण के मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उनके हाथ मायूसी ही लगी है.

बाईट_रजत बंसल,कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम धमतरी








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.