धमतरी : नगर पंचायत आमदी में हाई स्कूल के पास सड़क हादसा हुआ है. जहां पिकअप की ठोकर से स्कूटी सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया. (Road accident in aamdi of Dhamtari killed elderly couple )
कौन थे मृतक : बताया गया कि ग्राम सनौद निवासी गीताराम साहू और पत्नी झामाबाई साहू अपनी स्कूटी से धमतरी आ रहे थे. तभी हाई स्कूल के पास पिकअप चालक ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान समेत एक की मौत
घटना के बाद ग्रामीणों का हंगामा : घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया. अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.इसके बाद शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.इस मामले में आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.