ETV Bharat / state

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास का धमतरी दौरा

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:33 PM IST

धमतरी में राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने गौवंशों के संवर्धन और संरक्षण को लेकर चर्चा की है. उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवई की जाए.

gau-seva-commission-chairman-ramsundar-das-convenes-
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास

धमतरी: मंगलवार को राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली. उन्होंने बैठक में गोवंशों की संवर्धन और संरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता को रोकना हम सबका दायित्व है. पशु क्रूरता को रोकने में सहयोग देने वाले लोगों को प्रशासन संरक्षण भी देगा. पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत ने कहा कि अब गौ तस्करी करते हुए कोई भी वाहन पकड़ा जाता है तो सीधे राजसात की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि ऐसी धाराओं के तहत वाहन सीधे राजसात की जाए.

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास ने ली बैठक

बैठक में गौ तस्करी करते पकड़े जाने पर गोवंश को रखने के लिए गौशाला संचालकों की परेशानी बढ़ जाती है. इसके लिए पंजीकृत गौशाला में संचालकों की मांग पर अतिरिक्त शेड बनाए जाने के लिए गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने राज्य शासन से चर्चा करने की बात कही है. जल्द ही अतिरिक्त शेड बनाने के लिए पहल होगी. वहीं शेड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि पोषण आहार राशि में नहीं जोड़ा जाएगा.

पढ़ें: बेमेतरा: झाल गौशाला के निरीक्षण पर पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास

प्रति गोवंश के पीछे 25 रुपये खर्च

हर साल गौशाला संचालकों को शासन से 20 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है. यह राशि वर्तमान में बढ़ाना संभव नहीं है. लोग गौशाला सेवा भावना से खोलते हैं. वहीं राज्य शासन उन्हें खोलने के लिए नहीं कहते हैं. ऐसे में गौशाला की सेवा अपने माध्यम से भी करें. शासन प्रति गोवंश के पीछे 25 रुपये हर रोज के लिए खर्च करती है. जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित गौशाला में शेड की सुविधा बढ़ाई जाएगी.

धमतरी: मंगलवार को राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली. उन्होंने बैठक में गोवंशों की संवर्धन और संरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता को रोकना हम सबका दायित्व है. पशु क्रूरता को रोकने में सहयोग देने वाले लोगों को प्रशासन संरक्षण भी देगा. पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत ने कहा कि अब गौ तस्करी करते हुए कोई भी वाहन पकड़ा जाता है तो सीधे राजसात की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि ऐसी धाराओं के तहत वाहन सीधे राजसात की जाए.

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास ने ली बैठक

बैठक में गौ तस्करी करते पकड़े जाने पर गोवंश को रखने के लिए गौशाला संचालकों की परेशानी बढ़ जाती है. इसके लिए पंजीकृत गौशाला में संचालकों की मांग पर अतिरिक्त शेड बनाए जाने के लिए गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने राज्य शासन से चर्चा करने की बात कही है. जल्द ही अतिरिक्त शेड बनाने के लिए पहल होगी. वहीं शेड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि पोषण आहार राशि में नहीं जोड़ा जाएगा.

पढ़ें: बेमेतरा: झाल गौशाला के निरीक्षण पर पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास

प्रति गोवंश के पीछे 25 रुपये खर्च

हर साल गौशाला संचालकों को शासन से 20 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है. यह राशि वर्तमान में बढ़ाना संभव नहीं है. लोग गौशाला सेवा भावना से खोलते हैं. वहीं राज्य शासन उन्हें खोलने के लिए नहीं कहते हैं. ऐसे में गौशाला की सेवा अपने माध्यम से भी करें. शासन प्रति गोवंश के पीछे 25 रुपये हर रोज के लिए खर्च करती है. जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित गौशाला में शेड की सुविधा बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.