धमतरी : सिंचाई के लिए गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर जिले में लगातार प्रदर्शन जारी है. जल सत्याग्रह के बाद अब किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने रैली निकालकर नेशनल हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. लेकिन बड़ी संख्या में पहले से तैनात पुलिस बल ने किसानों के आंदोलन चक्काजाम को 2 मिनट में ही विफल कर दिया. वहीं प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पानी और बिजली की मांग पर किसान अड़े : इस साल हुई अच्छी बारिश से किसान बेहद खुश थे. बड़ी संख्या में जिले के किसानों ने रबी फसल ली है.लेकिन गर्मी शुरू होते ही खेतों में दरारें आनी शुरू हो गई. इससे किसानों को फसल नुकसान होने का डर है. लिहाजा वह शासन से सिंचाई के लिए गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने बिजली कटौती भी बन्द करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि ''75% फसल पानी की कमी से प्रभावित हुई है. यदि समय रहते उन्हें पानी दिया जाता है तो उनकी फसल बच सकती है.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर ड्राइवर एसोसिएशन का प्रदर्शन
पुलिस की कार्रवाई से किसान नाराज : पुलिस कार्रवाई से किसान नाराज हैं. किसानों का कहना है कि ''प्रजातंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है. लेकिन पुलिस आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है. यह शासन की गुंडागर्दी है. गंगरेल बांध में 32 टीएमसी पानी है लेकिन किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है. जबकि यही पानी बड़े बड़े उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.'' किसानों ने आगे जेल भरो आंदोलन, शहर बन्द करने और मांगें पूरी नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी भी दी है.