धमतरी: बीते कई दिनों से जिले में लंबित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ये आंदोलन तब उग्र हो गया, जब इस मामले में प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे ABVP के कार्यकर्ता पुलिस का सुरक्षा घेरा और मुख्य गेट तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट कैम्पस के अंदर घुस गए.
इसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. जहां पुलिस के साथ उनकी जमकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी हुई. इसी बीच पुलिस ने ABVP के नेता और कुछ छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से छात्र और भड़क गए और धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे.
छात्रों को पढ़ाई करने में हो रही है परेशानी
प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों ने बताया कि, 'करीब साल भर हो गए लेकिन कॉलेज में पढ़ने वाले SC, ST और बीपीएल वर्ग के छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है.'
पढ़ें-पहले ही दिन फेल हो गई भूपेश सरकार की सोया दूध योजना, जानें कैसे
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, 'प्रशासन अगर छात्रवृत्ति जल्द प्रदान नहीं करता है, तो वे आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.'
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कलेक्टर रजत बंसल ने ABVP के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्या सुनी और उनकी मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है.