ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना: धमतरी के लोगों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Demand to restart Prime Minister Housing Scheme

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना का लाभ धमतरी के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिले में एक साल से बंद योजना को फिर से शुरू करने के लिए धमतरी के लोगों ने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.

people-of-Dhamtari-submitted-a-memorandum-to-collector-demanding-to-start-pradhan-mantri-awas-yojana
नवागांव के लोगों ने धमतरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:03 PM IST

धमतरी: जिले में साल भर से बंद प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द चालू करने और झुग्गी झोपड़ी वालों को उनका आशियाना दिलाने की मांग को लेकर नवागांव के वार्डवासी पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. नवागांव पार्षद हाशमी ने कलेक्टर को बताया कि धमतरी के 40 वार्डों के करीब 700 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने नगर निगम में अपनी जमीन का पट्टा, कागजात और आधार कार्ड जैसे फार्म जमा कर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसे लेकर महापौर विजय देवांगन ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, आदेश पर नगर निगम ने भी प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना साल भर से बंद है, जिसकी वजह से सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी वाले परिवारों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नवागांव के लोगों ने धमतरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर लोग

वार्डवासियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एक साल से प्रधानमंत्री आवास योजना से उनको वंचित कर दिया है, जिससे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं. बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ज्यादातर झुग्गी झोपड़ी वालों के छतों से पानी टपकने लगा है. साथ ही घरों में बारिश का पानी भी भरने लगा है, जिससे वे काफी परेशान हैं. बारिश की वजह से जर्जर मकानों के गिरने से हादसे का डर भी हमेशा बना रहता है.

पढ़ें: हसदेव बराज का पुल हुआ जर्जर, युवक कांग्रेस ने मरम्मत कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

केंद्र पर फंड जारी नहीं करने का आरोप

नवागांव पार्षद अवैश हाशमी ने बताया कि कई लोगों का आवास स्वीकृत होने के बावजूद उन्हें मकान निर्माण नहीं करने दिया जा रहा हैं. अधिकारियों का कहना है कि आवास निर्माण के लिए केंद्र से राशि आना मुश्किल है. इस बात से ग्रामीण परेशान हैं. उनके पास मकान निर्माण की स्वीकृति होने के बाद भी वह अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अगर उन्होंने कर्ज लेकर घर बनवा भी लिया, तो वे कर्ज के पैसे कैसे चुका पाएंगे. यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाली राशि का इंतजार कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं और प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर पार्षद अवैश हाशमी और वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस पर कलेक्टर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.

धमतरी: जिले में साल भर से बंद प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द चालू करने और झुग्गी झोपड़ी वालों को उनका आशियाना दिलाने की मांग को लेकर नवागांव के वार्डवासी पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. नवागांव पार्षद हाशमी ने कलेक्टर को बताया कि धमतरी के 40 वार्डों के करीब 700 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने नगर निगम में अपनी जमीन का पट्टा, कागजात और आधार कार्ड जैसे फार्म जमा कर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसे लेकर महापौर विजय देवांगन ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, आदेश पर नगर निगम ने भी प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना साल भर से बंद है, जिसकी वजह से सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी वाले परिवारों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नवागांव के लोगों ने धमतरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर लोग

वार्डवासियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एक साल से प्रधानमंत्री आवास योजना से उनको वंचित कर दिया है, जिससे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं. बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ज्यादातर झुग्गी झोपड़ी वालों के छतों से पानी टपकने लगा है. साथ ही घरों में बारिश का पानी भी भरने लगा है, जिससे वे काफी परेशान हैं. बारिश की वजह से जर्जर मकानों के गिरने से हादसे का डर भी हमेशा बना रहता है.

पढ़ें: हसदेव बराज का पुल हुआ जर्जर, युवक कांग्रेस ने मरम्मत कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

केंद्र पर फंड जारी नहीं करने का आरोप

नवागांव पार्षद अवैश हाशमी ने बताया कि कई लोगों का आवास स्वीकृत होने के बावजूद उन्हें मकान निर्माण नहीं करने दिया जा रहा हैं. अधिकारियों का कहना है कि आवास निर्माण के लिए केंद्र से राशि आना मुश्किल है. इस बात से ग्रामीण परेशान हैं. उनके पास मकान निर्माण की स्वीकृति होने के बाद भी वह अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अगर उन्होंने कर्ज लेकर घर बनवा भी लिया, तो वे कर्ज के पैसे कैसे चुका पाएंगे. यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाली राशि का इंतजार कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं और प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर पार्षद अवैश हाशमी और वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस पर कलेक्टर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.