ETV Bharat / state

वीर मेला के दूसरे दिन जुटे दिग्गज आदिवासी नेता, PCC चीफ मोहन मरकाम और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत हुए शामिल - Martyrdom Day of Shaheed Veer Narayan Singh

राजाराव पठार में आयोजित होने वाले वीर मेले में PCC चीफ मोहन मरकाम और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. बुधवार को मेले का दूसरा दिन था. सभी नेताओं ने मंच से शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को याद किया.

PCC Chief Mohan Markam and Food Minister Amarjeet Bhagat
वीर मेला के दूसरे दिन जुटे दिग्गज आदिवासी नेता
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 11:02 PM IST

धमतरी: शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर धमतरी जिले के राजाराव पठार में आयोजित होने वाले वीर मेले के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया सहित तमाम दिग्गज आदिवासी नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने मंच से शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को याद किया. उन्होंने समाज के हितों को लेकर भी चर्चा की है.

वीर मेला के दूसरे दिन जुटे दिग्गज आदिवासी नेता

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर बस्तर रोड स्थित राजाराव पठार में तीन दिनों तक वीर मेला का आयोजन किया जाता है. यहां कांकेर, धमतरी, बालोद जिला के वनांचल इलाके से आदिवासी समाज के लोग और आस-पड़ोस के गांवों के ग्रामीण देवी-देवताओं के साथ शामिल होते हैं. शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए पूजा-पाठ कर वीर मेला का त्योहार मनाया जाता है.

पढ़ें: 10 दिसंबर को वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस, जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

3 दिन चलता है मेला

करीब 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में आदिवासी लोककला और संस्कृति की अमिट छाप दिखाई देती है. स्थानीय लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित आदिवासी हाट बाजार भी लगाया जाता है. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान और आदिवासी महापंचायत का आयोजन किया जाता है. यहां आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा की जाती है.

प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि वीर मेला आदिवासी समाज की जागरूकता को प्रदर्शित करता है. जो समाज संगठित होकर संघर्ष करता है, उन्हें सफलता मिलती है. आदिवासी समाज ने जो भी मांग किया है, सरकार ने उन्हें गंभीरता से लिया है. वीर मेला आयोजन समिति के संयोजक शिशुपाल सोरी ने बताया कि यह स्थल देवी-देवताओं का धाम है. इसलिए यहां वीर मेले के साथ-साथ देव मेला का भी आयोजन किया जाता है. यहां आदिवासी अपनी समस्याओं को लेकर और सामाजिक व्यवस्था पर चर्चा करते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी आदिवासी समाज को बधाई दी है.

धमतरी: शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर धमतरी जिले के राजाराव पठार में आयोजित होने वाले वीर मेले के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया सहित तमाम दिग्गज आदिवासी नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने मंच से शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को याद किया. उन्होंने समाज के हितों को लेकर भी चर्चा की है.

वीर मेला के दूसरे दिन जुटे दिग्गज आदिवासी नेता

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर बस्तर रोड स्थित राजाराव पठार में तीन दिनों तक वीर मेला का आयोजन किया जाता है. यहां कांकेर, धमतरी, बालोद जिला के वनांचल इलाके से आदिवासी समाज के लोग और आस-पड़ोस के गांवों के ग्रामीण देवी-देवताओं के साथ शामिल होते हैं. शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए पूजा-पाठ कर वीर मेला का त्योहार मनाया जाता है.

पढ़ें: 10 दिसंबर को वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस, जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

3 दिन चलता है मेला

करीब 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में आदिवासी लोककला और संस्कृति की अमिट छाप दिखाई देती है. स्थानीय लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित आदिवासी हाट बाजार भी लगाया जाता है. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान और आदिवासी महापंचायत का आयोजन किया जाता है. यहां आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा की जाती है.

प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि वीर मेला आदिवासी समाज की जागरूकता को प्रदर्शित करता है. जो समाज संगठित होकर संघर्ष करता है, उन्हें सफलता मिलती है. आदिवासी समाज ने जो भी मांग किया है, सरकार ने उन्हें गंभीरता से लिया है. वीर मेला आयोजन समिति के संयोजक शिशुपाल सोरी ने बताया कि यह स्थल देवी-देवताओं का धाम है. इसलिए यहां वीर मेले के साथ-साथ देव मेला का भी आयोजन किया जाता है. यहां आदिवासी अपनी समस्याओं को लेकर और सामाजिक व्यवस्था पर चर्चा करते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी आदिवासी समाज को बधाई दी है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.