धमतरी: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के तहत राज्य में सर्वाधिक धमतरी जिले के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया है. 4 करोड़ से ज्यादा रुपये का भुगतान किसानों को किया गया है. असमय बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें बीमा का लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: बोधघाट परियोजना पर रमन सिंह ने सरकार को घेरा
किसानों को मिला फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान
धमतरी खरीफ साल 2021 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3,104 किसानों को चार करोड़ 12 लाख 55 हजार 971 रुपए फसल क्षातिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया है. जो राज्य में सर्वाधिक है. फसल कटाई के बाद खेत में रखी ऐसी फसल जिसे बारिश की वजह से हानि हुई. उसमें धमतरी जिले के सर्वाधिक 3,104 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया है.
कृषि विभाग के उपसंचालक मोनेश कुमार साहू ने बताया कि, साल 2021 में खरीफ फसल के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल 72 हजार 330 ऋणी/अऋणी किसानों का फसल बीमा का प्रस्ताव बीमा कम्पनी को मिला था. इसमें से 68 हजार 918 किसानों का 75835.42 हेक्टेयर रकबा बीमा के लिए पात्र पाया गया. बीमा कंपनी अब तक 36 हजार 524 किसानों को 43 करोड़ 36 लाख 19 हजार 597 रूपए की राशि देने के लिए चिह्नांकित किया है. कंपनी ने 3104 किसानों को चार करोड़ 12 लाख 55 हजार 971 रुपए फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों के बैंक खाते में जमा कर दी गई है. बाकी बचे किसानों को बीमा राशि का भुगतान किया जा रहा है.