धमतरी: जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में सचिव के मनमानी किए जाने की शिकायत मिल रही है. कंडेल में भी उपसरपंच और पंच ने सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है. सचिव को हटाने की मांग लेकर पंचों ने सीईओ से शिकायत की है. इस संबंध में गांव के सरपंच ने शिकायत का खंडन करते हुए आवेदन दिया है.
पढ़ें- महासमुंद: तमिलनाडु में 12 मजदूर बंधक, परिवार को सुनाई आपबीती, अब प्रशासन से मदद की गुहार
शासन की सभी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति की जाती है. साथ ही गांव के विकास में सचिव का अहम रोल रहता है, लेकिन जिले के अधिकांश गांवों में पदस्थ सचिवों के मनमानी किए जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है. इसके बाद भी प्रशासन अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ग्राम पंचायत कंडेल के उपसरपंच का कहना है कि सविच उन्हें और सभी पंचों को पंचायत के तहत होने वाले कार्यों की कोई भी जानकारी नहीं देते हैं.
सचिव कर रहे मनमानी
उपसरपंच की शिकायत है कि सचिव सभी कामों में अपनी जमकर मनमानी कर रहा रहा है. जानकारी मांगने पर पंचों से बदतमीजी करते हैं. सचिव के रवैये से सभी पंच और ग्रामीण काफी परेशान हैं. सभी ने सचिव को हटाने की मांग सीईओ से की है.
शिकायत की होगी जांच
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी ने बताया कि ग्राम पंचायत कंडेल से उपसरपंच और पंचों की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गांव के सरपंच ने शिकायत का खंडन करते हुए आवेदन दिया है. सभी आवेदनों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.