धमतरी: रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों पर FIR (प्रथम सूचना विवरण) दर्ज होगी. अवैध रेत परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिले में कुल 29 रेत खदानें संचालित हैं. इन खदानों के साथ ही कई अन्य अवैध खदानों से रेत उत्खनन और अन्य जिलों में परिवहन के मामले सामने आए हैं.
जिले में महानदी से रोजाना रेत का अवैध खनन हो रहा है. खनिज माफिया कायदा कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहें हैं. वहीं सरकारी अमला भी इस पर रोक लगाने में असफल साबित हो रहा है. रोजाना सुबह से महानदी के किनारे रेत परिवहन का सिलसिला शुरु हो जाता है. जो दिन से लेकर रात तक चलता है.
पढ़ें: धमतरी में नहीं थम रही रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य पर हुआ हमला
अब होगी एफआईआर
जिले में कई जगहों पर रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलती है. जिला प्रशासन की माने तो रेत के अवैध उत्खनन में रेत माफिया से ग्राम विकास समिति के सदस्य और कुछ ग्रामीण शामिल होते हैं. जिनके पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सीधे एफआइआर दर्ज होगी. ताकि रेत का अवैध उत्खनन रोका जा सके. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी व्हाट्सएप पर वीडियो बनाकर दें. ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार रेत खदानों में भारी मशीनें प्रतिबंधित हैं. लेकिन लगभग सभी रेत खदानों में धड़ल्ले से मशीनों से रेत उत्खनन किया जा रहा है.
पढ़ें: धमतरी: कलेक्टर से रेत परिवहन के अनुमति की मांग, नहीं देने पर प्रदर्शन की चेतावनी
अन्य जिलों में रेत का परिवहन
धमतरी जिले में रेत की जितनी खपत है, उससे 8 गुना अधिक अन्य जिलों को सप्लाई की जा रही है. धमतरी से दिगर राज्यों सहित दुर्ग, बालोद, रायपुर और अन्य जिलों को रोजाना बड़ी मात्रा में रेत सप्लाई की जा रही है. एक पिटपास में कई ट्रिप रेत की सप्लाई हो रही है. जिससे शासन को रोजाना राजस्व का चूना भी लग रहा है. इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं.
इन खबरों से समझिए किस तरह धमतरी में जारी है रेत का अवैध उत्खनन
पढ़ें: धमतरी: राइस मिल में अवैध रूप से डंप था रेत, खनिज विभाग ने की कार्रवाई
पढ़ें: धमतरी: शासन की आंख में धूल झोंक रेत का अवैध परिवहन जारी, वीडियो वायरल
पढ़ें: अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन, आप कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ