धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रशासन सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के निर्देश दे रही है. इसके बाद भी जिले के सभी गैस वितरण केंद्रों में कोई भी इसका पालन नहीं कर रहा है. यहां न तो डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए दुकान के बाहर गोला बनाया गया है, न ही धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था की गई है. दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
गैस केंद्र के बाहर भीड़ एकत्र हो रही है. प्रशासन ने निर्देश जारी किए है कि शारीरिक दूरी को कायम रखते हुए बुकिंग सुनिश्चित कराया जाए जिससे लोगों तक कोरोना वायरस का संक्रमण न पहुंच पाए.
सोशल डिस्टेंस पालन नहीं होने के सवाल पर संचालक ने हवाला देते हुए कहा कि 'लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है. लोगों को एक-एक करके बुकिंग के लिए संपर्क नंबर अपडेट करने को कहा गया है.