धमतरी : जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम विभाग के पास एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और शव उठाकर शव गृह तक ले गए. अस्पताल खुलने के बाद महिला सफाई कर्मचारी चीरघर की ओर गई थी, जिसे टंकी के बाजू में झाड़ियों के पास एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया. बाजू में थैला भी रखा था. इसकी सूचना उसने अपने ठेकेदार अशोक को दी. अशोक ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अस्पताल के पीछे बाउंड्री वॉल की तरफ से कोई बच्चे को फेंक गया होगा. पोस्टमार्टम हाउस की बाउंड्री वॉल पहले से ही टूटी हुई है. इस संबंध में जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ मूर्ति ने कहा कि सुबह 10 बजे उन्हें सफाई ठेकेदार अशोक ने सूचना दी थी. कर्मचारी ने बताया कि झाड़ियों में कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.
पढ़ें- बालोद: नग्न अवस्था में दलदल में मिली सरपंच की लाश
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. अस्पताल के इस ओर कैमरे नहीं लगे हैं. अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से शव मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा जा रहा है.