धमतरीः लाल आंतक का खौफ जारी है. जिले में लगातार नक्सली हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली कंमाडर की एनकाउटंर बाद नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है. यही वजह है कि अब नक्सली अपना बदला लेने के लिए पुलिस की मुखबिरी के शक होने पर ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. नक्सलियों ने अब तक चार लोगों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में कर चुके है. मामले में पुलिस ने मैनपुर नुआपड़ा डिवीजन कमेटी के प्रमुख सत्यम गावड़े सहित 20 नक्सलियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. वहीं नक्सली वारदातों के चलते इलाके में दहशत का माहौल है.
चार माह में चार ग्रामीणों की हत्या
धमतरी जिले में माओवादियों की कारयाना हरकत सामने आ रही है. बीते 4 महीने के भीतर मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने चौथी हत्या की है. इसमें एक पूर्व वन चौकीदार की हत्या भी शामिल है. इसके बाद कुछ दिन बाद ही उर्जारावण में महिला सरपंच के पति नीरेश कुंजाम की गला रेत कर हत्या कर दी थी. महीने भर बाद घोड़ागांव निवासी अमरदीप को भी मौत के घाट उतार दिया. अब दो दिन पहले ही नक्सलियों ने गादुलबाहरा गांव में आंगन में सो रहे युवक प्रहलाद नेताम को मुखबिरी के शक में उठाकर हत्या कर दी गई. इस तरह वनांचल में मुखबिरी के शक में नक्सली एक के बाद एक युवाओं को अपना शिकार बना रहे है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
7 मार्च को गांव आया था पहलाद नेताम
मृतक पहलाद नेताम बीते 7 मार्च को रिसगांव मंडई के नाम से गांव आया था. इस बीच उसके बूढ़े पिता आयुतराम का निधन हो गया. मंगलवार को पिता की अंतिम क्रिया करने के बाद 9 मार्च को ही वह वापस कोलयारी दुगली गांव से लौटने वाला था. लेकिन परिजनों के रोकने के बाद वह रुक गया. रिश्तेदारों के साथ रात में खाना खाने के बाद वह घर के आंगन में ही सो गया था. युवक प्रहलाद नेताम को मुखबिरी के शक में उठाकर ले गए. उसके दोनों हाथों को रस्सी से बांधकर घर से बमुश्किल 100 मीटर दूर आंगनबाड़ी के पास ले जाकर पहले उसकी खूब पिटाई की. उसके बाद गला घोट कर हत्या कर दी.
महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार
20 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज
सूत्रों के मुताबिक जिले में सीतानदी दलम, गोबरा दलम, मैनपुर दलम, रावस कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं. इन दिनों गांव गांव में बैठक लेकर वे ग्रामीणों को पुलिस की मदद करने से मना कर रहे थे. बात नहीं मानने पर उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे रहे है. इधर पुलिस ने प्रहलाद नेताम के हत्या के मामले में मैनपुर नुआपड़ा डिवीजन कमेटी के प्रमुख सत्यम गावड़े सहित 20 नक्सलियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. वही पुलिस नक्सलियों की तलाश में जुट गई है.
बदले की भावना से नक्सली कर रहे हत्या
बहरहाल वनांचल में पुलिस ने अपना तगड़ा नेटवर्क के चलते 2 सालों में कई हार्डकोर मार दी को मार गिराया था. वहीं दुर्दांत नक्सली सीमा मंडावी, जय सिंह, मंजुला, मुन्नी, रजुला और राजू तथा रवि उर्फ सन्नू सेवकराम प्रमुख है. इसके अलावा जर्बरा के जंगल में नक्सली धनीराम नेताम अमझर के जंगल में अजीत सिंह, रामसू और सहयोगी चंद्रभान नेताम को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से माआवोदी बदले की आग में जल रहे है और आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है.