धमतरी: रूद्री सिंचाई कालोनी के रहने वाले नगर सैनिक वासुदेव सिन्हा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वासुदेव सिन्हा कलेक्टोरेट में तैनात थे. घटना की सूचना मिलने पर रूद्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पत्नी से हुआ विवाद: बोरसी गांव का रहने वाला वासुदेव सिन्हा नगर सैनिक का जवान था, जो कलेक्टोरेट में ड्यूटी करता था. पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल रूद्री पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस का बयान: घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वार्डवासियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. डीएसपी केके बाजपेई ने बताया कि "घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है."
यह है पूरा मामला: बोरसी मगरलोड गांव का रहने वाला वासुदेव सिन्हा सिंचाई कॉलोनी के गंगरेल क्वाटर में रहता था. उसकी ड्यूटी कलेक्टर बंगले में थी. घर पर उसकी पत्नी काजल और दो बेटियां रहती हैं. मंगलवार रात पत्नी अपने बच्चों के साथ बाहर चबूतरे में पड़ोसी महिलाओं के साथ बैठी थी. तभी होमगार्ड ने कमरे में लगे पंखे में कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद जब घर के लोग अंदर पहुंचे तब वे अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए. तुरंत घटना की सूचना रुद्री पुलिस को दी गई.