ETV Bharat / state

रामविचार नेताम ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- माफिया को सत्ताधारी दल का खुला संरक्षण

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए आपातकाल को याद कर कांग्रेस पर हमला बोला.

Ramvichar Netam took a press conference in dhamtari
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 11:41 AM IST

धमतरी : 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के विरोध में बीजेपी इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मना रही है. बीजेपी ने इसी बहाने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. धमतरी में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरजेंसी को देश के लिए काला दिन बताया है, तो वहीं जिला पंचायत सदस्य के साथ हुई मारपीट की घटना को शर्मनाक बताते हुए निंदा की.

रामविचार नेताम ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

रामविचार नेताम ने कहा कि, '43 साल पहले लोकतंत्र का जो गला घोंटा गया था, नई पीढ़ी को उसे जानने की जरुरत है'. रामविचार नेताम ने यह भी कहा कि 'छत्तीसगढ़ राज्य में जिस तरह से कारनामें हो रहे हैं, वह 1975 की इमरजेंसी जैसे काले दिन को याद दिलाता है. प्रदेश में अब लोकतंत्र की हत्या की जा रही है'. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव में भी खरीद-फरोख्त का सहारा लेकर माफिया राज को बढ़ावा दिया जा रहा है. माफिया को सत्ताधारी दल का खुला संरक्षण मिला हुआ है'.

सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा, बोले- ' गुणवत्ताहीन और बिना नमक का मिलता है खाना'

सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई

रामविचार नेताम ने कहा कि, 'आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि को खनन माफिया ने बुरी तरह पीटा था, जो कि बेहद निंदनीय है. इस घटना से जुड़े आरोपियों की पूरी तरह गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर नहीं होती तो भाजपा संगठन सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ेगा'.

खूबलाल ध्रुव से की मुलाकात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. रामविचार नेताम ग्रामीणों की शिकायत पर रेत खदान पहुंचे. बता दें जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के साथ हुई मारपीट के बाद से वह जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

धमतरी : 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के विरोध में बीजेपी इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मना रही है. बीजेपी ने इसी बहाने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. धमतरी में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरजेंसी को देश के लिए काला दिन बताया है, तो वहीं जिला पंचायत सदस्य के साथ हुई मारपीट की घटना को शर्मनाक बताते हुए निंदा की.

रामविचार नेताम ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

रामविचार नेताम ने कहा कि, '43 साल पहले लोकतंत्र का जो गला घोंटा गया था, नई पीढ़ी को उसे जानने की जरुरत है'. रामविचार नेताम ने यह भी कहा कि 'छत्तीसगढ़ राज्य में जिस तरह से कारनामें हो रहे हैं, वह 1975 की इमरजेंसी जैसे काले दिन को याद दिलाता है. प्रदेश में अब लोकतंत्र की हत्या की जा रही है'. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव में भी खरीद-फरोख्त का सहारा लेकर माफिया राज को बढ़ावा दिया जा रहा है. माफिया को सत्ताधारी दल का खुला संरक्षण मिला हुआ है'.

सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा, बोले- ' गुणवत्ताहीन और बिना नमक का मिलता है खाना'

सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई

रामविचार नेताम ने कहा कि, 'आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि को खनन माफिया ने बुरी तरह पीटा था, जो कि बेहद निंदनीय है. इस घटना से जुड़े आरोपियों की पूरी तरह गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर नहीं होती तो भाजपा संगठन सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ेगा'.

खूबलाल ध्रुव से की मुलाकात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. रामविचार नेताम ग्रामीणों की शिकायत पर रेत खदान पहुंचे. बता दें जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के साथ हुई मारपीट के बाद से वह जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
Last Updated : Jun 27, 2020, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.