धमतरी: चिटफंड कंपनी में फंसे लोगों की रकम वापसी के लिए राज्य सरकार निवेशकों से आवेदन जमा करवा रही है. आवेदन जमा करने तहसील कार्यालय में निवेशकों की भीड़ उमड़ गई. 6 अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. दूसरे जिले के निवेशक भी यहां आवेदन जमा करने पहुंच रहे हैं. एक ही काउंटर होने की वजह से आवेदन जमा करने निवेशकों में होड़ मची रही. जिससे विवाद की स्थिति भी बनी.
निवेशकों का कहना है कि आवेदन जमा करने सिर्फ छह अगस्त तक समय दिया गया है, जो कम है. आवेदन जमा करने शासन स्तर से समय बढ़ाने की मांग की है. यहां पर काउंटर बढ़ाई जाए, व्यवस्था को दुरुस्त करने पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए. आवेदन जमा करने पहुंचे निवेशकों ने बताया कि धूप में पसीने से तरबतर यहां पर आवेदन जमा करने पहुंचे हैं. काउंटर एक होने से परेशानी हो रही है. लाइन में बुजुर्ग भी थे जो सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे.
ज्ञात हो कि जिले में 16 से अधिक चिटफंड कंपनी में एक लाख से अधिक निवेशकों का एक हजार करोड़ फंसा हुआ है. वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले भर के निवेशकों ने रुपए वापसी के लिए आवेदन जमा किए थे. जिसका अब तक कोई पता नहीं है. अब फिर से आवेदन जमा कराया जा रहा है. अभी भी कई निवेशकों को रुपये वापसी का विश्वास नहीं है, फिर भी अपनी तसल्ली के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं.