धमतरी: धमतरी के सिटी कोतवाली में बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 24 पुलिसकर्मियों के सेहत की जांच की गई. चिकित्सकों ने उन्हें हिदायत भी दी. शिविर के दौरान आवश्यक दवाएं पुलिसकर्मियों को दी गई. डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों से कहा कि ड्यूटी के साथ सेहत भी जरूरी है. अपनी डाइट पर ध्यान दीजिए. पूरी नींद लीजिए, सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज मत करिए. तत्काल जांच और इलाज कराने से बीमारी को बढ़ने से पहले ही खत्म किया जा सकता है. शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर चेक किया गया. 3 पुलिसकर्मियों का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ पाया गया.
24 पुलिसकर्मियों की हुई जांच: दरअसल धमतरी सिटी कोतवाली में फिट गवर्नमेंट एम्पलॉय कैंपेन के तहत सरकारी कार्यालयों में निःशुल्क जांच और परामर्श शिविर लगाया गया. पुलिसकर्मियों का मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह के कैंसर की जांच की गई. इस शिविर में 24 पुलिसकर्मियों की जांच हुई. 3 पुलिसकर्मियों का ब्लडप्रेशर और शुगर लेवल बढ़ा हुआ पाया गया. तीनों को जिला अस्पताल जाकर उचित जांच के लिए कहा गया है.
चिकित्सकों ने दी ये हिदायत: पुलिसकर्मियों से डॉक्टरों ने कहा कि सुबह नाश्ता जरूर करें. ड्यूटी के दौरान खाना खाने का समय न मिले तो खाली पेट न रहें. बाहर के खाने की बजाय मौसमी फल का सेवन करें. गर्मी में लस्सी, शरबत, जूस या कोई पेय पदार्थ ले सकते हैं. कोल्ड ड्रिंक्स से बचें. रात में ड्यूटी के दौरान बार-बार चाय न पीएं, यह नुकसानदेह है. कड़ी धूप में बाहर निकलें तो कॉटन का तौलिया सिर पर रखें. सिरदर्द, बुखार या शरीर में दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें. किसी भी समस्या को नजरदांज न करें. डाइट और नींद पर ध्यान दें.
ड्यूटी के साथ सेहत भी जरूरी: इस शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर से ग्रस्त पुलिसवाले भी थे. इनमें से ज्यादातर मरीज ऐसे सामने आएं, जिन्हें पता ही नहीं था कि वे बीपी और शुगर से ग्रसित हैं. शिविर में जांच होने पर उन्हें अपने रोग की जानकारी हुई. इसके अलावा पुलिसकर्मियों में कमर दर्द और पैर के पंजों में दर्द की समस्या भी आम रही. चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि ड्यूटी के साथ सेहत भी जरूरी है, लिहाजा अपनी सेहत का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: कोरिया के केल्हारी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
थाना प्रभारी ने दी जानकारी: थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि जिला चिकित्सालय धमतरी से टीम पहुंची थी. इस टीम ने थाना में उपस्थित 24 अधिकारी-कर्मचारी का चेकअप किया. 3 पुलिसकर्मियों के ब्लडप्रेशर और शुगर बढ़े हुए पाए गए बाकी पुलिसकर्मी स्वस्थ बताए जा रहे हैं.