धमतरी: जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. धमतरी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. चोर गिरोह से 3 बकरी, एक मारुती वैन के साथ एक स्कूटी जब्त किया गया है.
पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और महाराष्ट्र के नागपुर इलाके में सक्रिय था. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद शफी अंसारी, मोहम्मद अशफाक अली और मोहम्मद हामिद बताया जा रहा है.
11 वारदातों को दे चुका है अंजाम
आरोपियों के पास से बकरी काटने के औजार भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सड़क किनारे खड़ी बकरी को वैन में खींच लेता था और उसे वैन में ही काटकर उसका मटन बाजार में बेच देता था. आरोपी धमतरी जिले में अब तक 11 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिला पुलिस को लगातार बकरी चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कुरुद थाना और बिरेझर चौकी पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग बकरी चोरी की वारदात से परेशान हो गए थे. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.