धमतरी: मगरलोड थाना इलाके के ग्राम मोहंदी निवासी श्रवण साहू 20 सितंबर को थाना पहुंचा. उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है. पुलिस को उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके छड़ सीमेंट के दुकान में काले रंग की लंबी कार में एक पुरुष, एक महिला पहुंचे. दोनों ने अपने आप को सऊदी अरब का नागरिक बताया और भारत घूमने आने के बारे में बताया. दोनों ने उनके पास डॉलर होने और भारत की करेंसी नहीं होने से परेशानी की बात बताते हुए झांसे में लिया.
धमतरी में डॉलर के नाम पर ठगी: कथित विदेशी ठगों ने डॉलर के एक नोट के बदले 2000 रुपये देने की बात कही. ये सुनकर श्रवण सिंह उनके झांसे में आ गया और घर में रखे 70 हजार रुपये निकालकर उन्हें दे दिया. दोनों ने कार से डॉलर निकालकर वापस आने की बात कही और दुकान से निकल गए. इसके बाद वापस नहीं आए. श्रवण साहू को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और थाने पहुंचा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 420, 34 धारा के तहत केस दर्ज किया.
500 सीसीटीवी की छानबीन: थाना प्रभारी मगरलोड और सायबर सेल की टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए. इसके साथ ही धमतरी, कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा तक लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा गया. इस दौरान 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसी दौरान उन्हें आरोपियों के रायपुर के आसपास देखे जाने की सूचना मिली. धमतरी से टीम रवाना हुई. दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया. कड़ाई से पूछने पर दोनों ने श्रवण साहू के साथ ठगी करना कबूला.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपी पुरुष का नाम इस्माइल अली और महिला का नाम कातिमा अली है. दोनों घूमघूम कर डॉलर नोट के बदले भारतीय करेंसी देने का झांसा देकर ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 विदेशी मुद्रा, 10 लाख की एसयूवी कार और 30 हजार कैश बरामद किया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.