धमतरी: अर्जुनी के पीबीएस ऑयल मिल में रविवार की शाम अचानक लग गई.सूचना मिलते ही धमतरी से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि रविवार शाम 7.30 बजे यह आग लगी. इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लगी रही. तब जाकर इस आग पर काबू पाया गया.
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 घंटे बाद पाया गया काबू
नुकसान का फिलहाल कोई अनुमान नहीं
तेल मिल के एक हिस्से में यह आग अचानक लगी थी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. काफी मशक्कत के बाद इस आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पाया. नुकसान का फिलहाल कोई अनुमान नहीं लग पाया है. गनीमत रही कि आग तेल की टंकी और बोतलों में नहीं लग पाई.
उधमपुर जिले में जंगल में लगी आग पर काबू करने के लिए तैनात किया गया IAF का विमान
आग बुझा ली गई
यह आग उस इलाके में लगी जहां स्टोर में कार्टन और डब्बे रखे थे. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ फायर मैन नरेंद्र शिन्दे ने बताया कि आग बुझा ली गई है. बहरहाल मिल मालिक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया. इसलिए नुकसान का सही पता नहीं चल पाया है.