धमतरी: कुरूद थाना क्षेत्र के अंगारा गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे टीम को देखकर एक परिवार ने आत्महत्या करने की कोशिश की. परिवार के आत्मघाती कदम को देखकर लोग हैरत में पड़ गए. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सदस्यों ने सामूहिक तौर पर केरोसीन छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने परिवार को आत्महत्या करने से रोका.
बेमेतरा: पालक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में स्कूल संचालक गिरफ्तार
अंगारा गांव में आत्महत्या करने वाले परिवार का एक सदस्य उस वक्त बेहोश भी हो गया. मरीज को संजीविनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज जारी है. फिलहाल प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है.
वारदात से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश, ATM काटने की फिराक में थे शातिर
अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी प्रशासन की टीम
पुलिस ने बताया कि परिवार के नारायण साहू, थनवार साहू सहित विक्रम साहू ने गांव के गौठान निर्माण के लिए आरक्षित भूमि को कब्जा कर लिए हैं. सरकारी जमीन पर पैरा रखकर खलिहान के तौर इस्तेमाल कर रहे हैं. ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर अतिक्रमण हटाने के लिए मदद मांगी थी. जिस पर गुरूवार को अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम अंगारा पहुंची थी.
पुलिस ने परिवार को आत्मदाह करने से रोका
अतिक्रमण वाले जगह में रखे पैरावट को हटाने बुलडोजर चलाया गया. बुलडोजर चलता देख कब्जाधारी परिवार बिफर पड़े. कब्जाधारी परिवार के सदस्यों ने अपने बच्चों के साथ मिट्टी का तेल छिड़क लिया. माचिस से आग लगाने की कोशिश की. इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाइश दी. आत्मदाह करने से रोक लिया.
अतिक्रमण की कार्रवाई रोकी गई
कब्जाधारी परिवार का कहना है कि गांव में अन्य लोगों ने भी घास जमीन पर कब्जा किया है. उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. फिलहाल गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई है. कब्जाधारी परिवार के सदस्यों को समझाने की कोशिश की जा रही है.