ETV Bharat / state

Dhamtari News: धमतरी के तालाब में हाथियों का जमावड़ा - हाथियों का सिकासेर दल

भीषण गर्मी से लोग तो परेशान हैं ही. लेकिन पशु पक्षियां भी गर्मी से परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में धमतरी में 35 हाथियों का एक दल दिखा जो. जिले के तालाबों में धमा चौकड़ी मचा रहे हैं. बीते दो दिनों से हाथियों का यह दल यहां है.

Elephants play in ponds of Dhamtari
धमतरी के तालाब में हाथियों का डेरा
author img

By

Published : May 25, 2023, 11:06 PM IST

धमतरी के तालाब में डुबकी लगाते दिखे हाथी

धमतरी: धमतरी में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है. इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जिले के सीतानदी फारेस्ट रेंज के जंगलों में इन दिनों सिकासेर दल में शामिल 35 हाथियों ने डेरा डाला हुआ है. खूबसूरत जंगल और पानी होने से हाथियों को यह इलाका खूब भा गया है. यही वजह है कि सीतानदी फारेस्ट रेंज में पिछले 2 महीने से हाथियों का आवाजाही देखी जा रही है.

गादुलबाहरा के तालाब में हाथियों की अठखेलियां: झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हाथियों का दल तालाब के आसपास ही घूम रहा है. धमतरी में रिसगांव फारेस्ट रेंज के कक्ष क्रमांक 151 गादुलबाहरा के तालाब में हाथियों का सिकासेर दल दिनभर अठखेलियां करता रहा. हांलाकि सूरज ढलने के बाद हाथियों का दल तालाब से बाहर निकलकर जंगल की ओर आगे बढ़ गया. सुरक्षा को मद्देमजर वन विभाग ने हाथी से प्रभावित गांव मासुलखोई, मादागिरी, उजरावन, नयापारा, गाताबाहारा, करही, गादुलबाहारा में अलर्ट जारी किया है.

अलग अलग इलाके में हाथियों की मौजूदगी: जानकारी के अनुसार, सीतानदी फारेस्ट रेंज के जंगल में सिकासेर दल में शामिल 35 हाथियों ने डेरा डाला हुआ है. वहीं एक दंतैल हाथी गंगरेल डुबान क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वन विभाग ने गंगरेल से लगे गांव कसावाही, विश्रामपुर, तुमराबहार, खिरकीटोला, बोरिदखुर्द, बेलतरा, सोरम, भटगांव, बरपानी, मड़वापथरा, तुमाबुजुर्ग, गंगरेल, बरारी, भोयना, मरादेव में अलर्ट जारी किया है. इसी तरह 3 दंतैल हाथी केरेगांव और उत्तर सिंगपुर रेंज में हैं. इन हाथियों के मूवमेंट को ध्यान में रखकर बासीखाई, झुरातराई, कोटरवाही, भालूचुवा, डोंगरीपारा में भी वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

यह भी पढ़ें:

  1. Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
  2. Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
  3. Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली


इलाकों में लगातार मुनादी करा रहा वन विभाग: वन विभाग हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार मुनादी कह रहा है. इन दलों में छोटे हाथियों के बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में इंसानों को देखकर हाथी आक्रामक हो सकते हैं. ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही जंगलों में हाथी दिखते ही उनसे दूरी बनाकर रखने और तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा गया है..

धमतरी के तालाब में डुबकी लगाते दिखे हाथी

धमतरी: धमतरी में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है. इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जिले के सीतानदी फारेस्ट रेंज के जंगलों में इन दिनों सिकासेर दल में शामिल 35 हाथियों ने डेरा डाला हुआ है. खूबसूरत जंगल और पानी होने से हाथियों को यह इलाका खूब भा गया है. यही वजह है कि सीतानदी फारेस्ट रेंज में पिछले 2 महीने से हाथियों का आवाजाही देखी जा रही है.

गादुलबाहरा के तालाब में हाथियों की अठखेलियां: झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हाथियों का दल तालाब के आसपास ही घूम रहा है. धमतरी में रिसगांव फारेस्ट रेंज के कक्ष क्रमांक 151 गादुलबाहरा के तालाब में हाथियों का सिकासेर दल दिनभर अठखेलियां करता रहा. हांलाकि सूरज ढलने के बाद हाथियों का दल तालाब से बाहर निकलकर जंगल की ओर आगे बढ़ गया. सुरक्षा को मद्देमजर वन विभाग ने हाथी से प्रभावित गांव मासुलखोई, मादागिरी, उजरावन, नयापारा, गाताबाहारा, करही, गादुलबाहारा में अलर्ट जारी किया है.

अलग अलग इलाके में हाथियों की मौजूदगी: जानकारी के अनुसार, सीतानदी फारेस्ट रेंज के जंगल में सिकासेर दल में शामिल 35 हाथियों ने डेरा डाला हुआ है. वहीं एक दंतैल हाथी गंगरेल डुबान क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वन विभाग ने गंगरेल से लगे गांव कसावाही, विश्रामपुर, तुमराबहार, खिरकीटोला, बोरिदखुर्द, बेलतरा, सोरम, भटगांव, बरपानी, मड़वापथरा, तुमाबुजुर्ग, गंगरेल, बरारी, भोयना, मरादेव में अलर्ट जारी किया है. इसी तरह 3 दंतैल हाथी केरेगांव और उत्तर सिंगपुर रेंज में हैं. इन हाथियों के मूवमेंट को ध्यान में रखकर बासीखाई, झुरातराई, कोटरवाही, भालूचुवा, डोंगरीपारा में भी वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

यह भी पढ़ें:

  1. Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
  2. Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
  3. Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली


इलाकों में लगातार मुनादी करा रहा वन विभाग: वन विभाग हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार मुनादी कह रहा है. इन दलों में छोटे हाथियों के बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में इंसानों को देखकर हाथी आक्रामक हो सकते हैं. ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही जंगलों में हाथी दिखते ही उनसे दूरी बनाकर रखने और तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा गया है..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.