ETV Bharat / state

ED raid in Dhamtari : धमतरी के खनिज विभाग में ईडी की दबिश - ED raid in Dhamtari

ED raid in mineral department of Dhamtari छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई देखने को मिली है. धमतरी के खनिज विभाग में ईडी की टीम पहुंची है. जहां वो खनिज अधिकारी से पूछताछ कर रही है.

धमतरी के खनिज विभाग में ईडी की दबिश
धमतरी के खनिज विभाग में ईडी की दबिश
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 7:33 PM IST

ED raid in mineral department of Dhamtari: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी छापामार कार्रवाई कर रही है.धमतरी में भी ईडी की 4 सदस्यीय टीम पहुंची है. जो स्थानीय खनिज विभाग के दफ्तर में खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से पूछताछ कर रही है.यह टीम 11 बजे से बन्द कमरे में उनसे पूछताछ करने में जुटी है.

कब पहुंची ईडी की टीम : बताया जा रहा है कि ईडी का यह टीम करीब 11 बजे से धमतरी के कलेक्ट्रोरेट पहुंची है और पूछताछ कर रही है.हालांकि खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा (Mineral Officer Bajrang Paikra) से किस मामले में पूछताछ हो रही है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस अधिकारी से जुड़े एक पुराने मामले में पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ें- धमतरी के रूद्री बैराज में युवक ने की आत्महत्या

पहले भी हो चुकी है पूछताछ : गौरतलब है कि अंबिकापुर में पदस्थ रहे इसी सहायक खनिज अधिकारी के घर आईटी ने छापेमारी कार्रवाई किया था.आईटी की वह टीम डीगमा ऑफिसर कॉलोनी में स्थित उनके घर पर पहुंची थी और घंटों पूछताछ की थी. (Dhamtari latest news)

ED raid in mineral department of Dhamtari: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी छापामार कार्रवाई कर रही है.धमतरी में भी ईडी की 4 सदस्यीय टीम पहुंची है. जो स्थानीय खनिज विभाग के दफ्तर में खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से पूछताछ कर रही है.यह टीम 11 बजे से बन्द कमरे में उनसे पूछताछ करने में जुटी है.

कब पहुंची ईडी की टीम : बताया जा रहा है कि ईडी का यह टीम करीब 11 बजे से धमतरी के कलेक्ट्रोरेट पहुंची है और पूछताछ कर रही है.हालांकि खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा (Mineral Officer Bajrang Paikra) से किस मामले में पूछताछ हो रही है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस अधिकारी से जुड़े एक पुराने मामले में पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ें- धमतरी के रूद्री बैराज में युवक ने की आत्महत्या

पहले भी हो चुकी है पूछताछ : गौरतलब है कि अंबिकापुर में पदस्थ रहे इसी सहायक खनिज अधिकारी के घर आईटी ने छापेमारी कार्रवाई किया था.आईटी की वह टीम डीगमा ऑफिसर कॉलोनी में स्थित उनके घर पर पहुंची थी और घंटों पूछताछ की थी. (Dhamtari latest news)

Last Updated : Nov 21, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.