धमतरी : कोतवाली पुलिस ने शुष्क इंडिया चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार (Director of Chit Fund Company SUSK india arrested) कर लिया है. निवेशकों से लाखों की उगाही करने के बाद कंपनी बंद कर वह लंबे समय से फरार था. बता दें कि धमतरी एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की है. ये टीम अलग-अलग जगह जाकर दबिश दे रही है.
एसपी ने एडिशनल एसपी को दी है जिम्मेदारी
दरअसल चिटफंड के गोरखधंधे में अपनी गाढ़ी कमाई डुबा चुके निवेशकों के रुपये वापस दिलाये जाने को लेकर एसपी प्रशांत ठाकुर काफी गंभीरता बरत रहे हैं. खुद लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर मामले में उन्होंने फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल को पुलिस टीम तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. साथ ही थाना प्रभारियों द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में लगातार जानकारी जुटाई जा रही है.
Dhamtari chit fund Case : महानदी एडवाइजरी कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप
राशि की उगाही कर भाग गया था उज्जैन
पुलिस ने बताया कि जिले के कई निवेशकों के लाखों रुपये की उगाही कर चिटफंड कंपनी शुष्क इंडिया सेल्स प्रालि कंपनी का डायरेक्टर महेन्द्र नरवरिया पिता लखन लाल नरवरिया फरार हो गया था. उसे पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. बता दें कि चिटफंड को लेकर कोतवाली थाना में डोंगाडुला निवासी आवेदक रघुराम यादव (47 वर्ष) पिता स्व झल्लू राम यादव ने साल 2018 में ही लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने 1 लाख 10 हजार रुपये दिये जाने की बात कही थी. इस मामले में कुल 11 आरोपी है, जिनमें पूर्व में ही मुख्य डायरेक्टर सहित दो आरोपी पकड़े जा चुकी हैं. अब यह तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.