धमतरी: एनएच 30 संबलपुर के पास अचानक एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद टैंकर से डीजल रिसने लगा, जिसकी खबर आसपास के ग्रामीणों को मिल गई.
डीजल रिसने की खबर सुन देखते-देखते लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई. डीजल लूटने के लिए बच्चे बूढ़े जवान सभी डिब्बा, बाल्टी, बोतल लेकर आपस में धक्का-मुक्की करने लगे. ग्रामीणों ने टैंकर से गिर रहे डीजल को बर्तनों में भरना भी शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: वाह क्या सिस्टम है! बीच सड़क पर लगा दिया हैंडपंप
बाल-बाल बचे लोग
नेशनल हाइवे पर डीजल गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. गाड़ी पलटने के बाद नेशनल हाइवे कई घंटों के लिए जाम हो गई, जिससे दोनों तरफ से आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने डीजल टैंकर के सड़क से हटाकर जाम खुलवाया.
हाइवे पर चल रहा फोरलेन का काम
इन दिनों नेशनल हाइवे पर फोरलेन का काम चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में देरी के कारण आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. जिसके कारण कई बार लोगों को जान तक गवांनी पड़ जाती है. आज का हादसा भी खराब सड़क के कारण हुआ है.