ETV Bharat / state

Dhamtari Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, भाजपाइयों ने किया चक्काजाम - धमतरी के खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा

Dhamtari Road Accident धमतरी के दोनर गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे भाजपाईयों ने प्रदर्शन हुए स्टेट हाइवे पर जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस की समझाईश के बाद ग्रामीण शांत हुए.

Dhamtari Road Accident
धमतरी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 8:17 AM IST

सड़क हादसे के खिलाफ प्रदर्शन

धमतरी: मंगलवार को धमतरी के दोनर गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसा में शिक्षक की मौत के बाद बड़ा हंगामा हुआ. घटना के तुरंत बाद लोग इकट्ठे हो गए और मौके पर चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस वालों की समझाइश के बाद लोग शांत हुए. मृतक शिक्षक की पहचान रामचंद साहू के रूप में हुई है.

सड़क हादसे को लेकर भाजपा का हंगामा: भाजपा ने सड़क हादसे को लेकर धमतरी सिहावा स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. धमतरी विधायक रंजना साहू और तमाम भाजपाई बीच सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. भाजपाई रेत के अवैध उत्खनन पर फौरन कार्रवाई और खराब सड़कों को तुरंत ठीक कराने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे जिला खनिज अधिकारी को भी भाजपाइयो ने जमकर खरी खोटी सुनाई. करीब 3 घण्टे के बाद खदानों में जांच के लिए एक समिति बनाने का बात भाजपाई राजी हुए.

भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष का धरना: प्रदर्शन पर बैठी विधायक रंजना साहू, जिलाध्यक्ष शशि पवार भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैछ गए. भाजपाइयों का कहना है कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को नहीं दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है. कोलियारी खरेंगा मार्ग जर्जर हो गई है, जिसकी मरम्मत की मांग कई बार की गई है. बड़े ट्रकों के चलने से रोड खराब हो गया है. जिससे दुर्घटनाएं होती है. सरकार जब तक रोड नहीं बनाती है, तब तक आंदोलन किया जाएगा."

Road Accident In kawardha : कवर्धा में सड़क हादसा, ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Bhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने भाई बहन को रौंदा, बहन की मौत, भाई गंभीर, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
Balrampur Road Accident: NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों वाहन चालक घायल

खदानों में जांच के लिए बनेगी समिति: मिली जानकारी के अनुसार, इस समिति में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. साथ ही खराब सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए गए हैं. वहीं धमतरी के खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा का कहना है कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई जारी है. इसके बाद भाजपाईयों ने सड़क खाली किया. इस जाम के कारण दोनों तरफ बड़ी संख्या में गाड़िया फंसी रही. 3 घण्टे तक गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान होते रहे.

"अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम दोनर में हाईवे की चपेट में आने से कातलबोड़ निवासी बाइक चालक 37 वर्षीय रामचंद्र साहू की मौत हुई है. घटना के बाद से हाइवा चालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - केके बाजपेई, डीएसपी, धमतरी

धमतरी में अवैध रेत उत्खनन और खराब सड़कों के नाम पर हंगामे का यह पहला मामला नहीं है. इसी समस्या को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुका है. बहरहाल देखना होगा कि इस बवाल के बाद प्रशासन क्या समाधान निकालती है.

सड़क हादसे के खिलाफ प्रदर्शन

धमतरी: मंगलवार को धमतरी के दोनर गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसा में शिक्षक की मौत के बाद बड़ा हंगामा हुआ. घटना के तुरंत बाद लोग इकट्ठे हो गए और मौके पर चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस वालों की समझाइश के बाद लोग शांत हुए. मृतक शिक्षक की पहचान रामचंद साहू के रूप में हुई है.

सड़क हादसे को लेकर भाजपा का हंगामा: भाजपा ने सड़क हादसे को लेकर धमतरी सिहावा स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. धमतरी विधायक रंजना साहू और तमाम भाजपाई बीच सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. भाजपाई रेत के अवैध उत्खनन पर फौरन कार्रवाई और खराब सड़कों को तुरंत ठीक कराने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे जिला खनिज अधिकारी को भी भाजपाइयो ने जमकर खरी खोटी सुनाई. करीब 3 घण्टे के बाद खदानों में जांच के लिए एक समिति बनाने का बात भाजपाई राजी हुए.

भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष का धरना: प्रदर्शन पर बैठी विधायक रंजना साहू, जिलाध्यक्ष शशि पवार भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैछ गए. भाजपाइयों का कहना है कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को नहीं दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है. कोलियारी खरेंगा मार्ग जर्जर हो गई है, जिसकी मरम्मत की मांग कई बार की गई है. बड़े ट्रकों के चलने से रोड खराब हो गया है. जिससे दुर्घटनाएं होती है. सरकार जब तक रोड नहीं बनाती है, तब तक आंदोलन किया जाएगा."

Road Accident In kawardha : कवर्धा में सड़क हादसा, ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Bhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने भाई बहन को रौंदा, बहन की मौत, भाई गंभीर, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
Balrampur Road Accident: NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों वाहन चालक घायल

खदानों में जांच के लिए बनेगी समिति: मिली जानकारी के अनुसार, इस समिति में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. साथ ही खराब सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए गए हैं. वहीं धमतरी के खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा का कहना है कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई जारी है. इसके बाद भाजपाईयों ने सड़क खाली किया. इस जाम के कारण दोनों तरफ बड़ी संख्या में गाड़िया फंसी रही. 3 घण्टे तक गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान होते रहे.

"अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम दोनर में हाईवे की चपेट में आने से कातलबोड़ निवासी बाइक चालक 37 वर्षीय रामचंद्र साहू की मौत हुई है. घटना के बाद से हाइवा चालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - केके बाजपेई, डीएसपी, धमतरी

धमतरी में अवैध रेत उत्खनन और खराब सड़कों के नाम पर हंगामे का यह पहला मामला नहीं है. इसी समस्या को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुका है. बहरहाल देखना होगा कि इस बवाल के बाद प्रशासन क्या समाधान निकालती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.