धमतरी : पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में एबीवीपी संगठन और छात्रों ने नेशनल हाइवे 30 पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की .बड़ी सख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बैठ गए और किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया. इस दौरान कई इमरजेंसी एंबुलेंस भी फंसी रही.प्रदर्शन के बीच जमकर बारिश भी हुई.
तीन घंटा जाम रहा हाईवे : प्रदर्शन के दौरान तीन घंटा हाईवे जाम रहा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लग गई.छात्रों के प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार,डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी,टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने छात्रों को समझाने की कोशिश की.लेकिन बात नहीं बनीं.आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके छात्रों को सड़क से हटाकर रोड खुलवाया.
छात्रों को फेल करने का है मामला : इस दौरान छात्राओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.वाद विवाद की नौबत आ गई.कई छात्र छात्राएं वाहन के नीचे लेट गए,जिसे पुलिस ने उठाकर किनारे खदेड़ा. छात्रों का आरोप है कि कई विषयों में शून्य नंबर चढ़ाकर रिजल्ट जारी कर दिया गया.कुछ विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक अभी कॉलेजों ने विश्वविद्यालय को भेजा ही नहीं है, लेकिन उसे अंक चढ़ा दिए गए.वही पुलिस प्रशासन इस मामले में वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.
एबीवीपी ने परीक्षा में छात्रों को शून्य नंबर दिए जाने का विरोध किया है. सांकेतिक धरने और प्रदर्शन की बात कही गई थी.लेकिन एबीवीपी संगठन ने चक्काजाम करके यातायात अवरुद्ध किया.इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. -केके वाजपेयी, डीएसपी
संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे |
धमतरी में राइस मिलर के ठिकानों पर आईटी टीम का छापा |
विधवाओं ने डिप्टी सीएम की रोकी कार, आंचल फैलाकर मांगी अनुकंपा नियुक्ति |
छात्रों के मुताबिक इस संबध में कई बार जिला प्रशासन और कॉलेज के प्राचार्य के शिकायत किया गया.लेकिन प्रशासन इस मामले में अब तक कुछ कार्यवाही नहीं किया है.जिसके विरोध में नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. बहरहाल एबीवीपी के आंदोलन की वजह घंटों तक नेशनल हाईवे जाम रहा,जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.