ETV Bharat / state

Naxalite Conspiracy Foiled : दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, नहाडी जंगल में आईईडी और विस्फोटक सामग्री जब्त - आईईडी

Naxalite Conspiracy Foiled दंतेवाड़ा में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.वहीं नक्सल क्षेत्रों में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.इसी कड़ी में पुलिस और जवानों की टीम को नहाडी के जंगलों में बड़ी कामयाबी मिली.Dantewada Crime News

Naxalite Conspiracy Foiled
दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 9:10 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी बीच अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिस नक्सली उन्मूलन अभियान चला रही है.दंतेवाड़ा में भी एसपी गौरव राय के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीआरपीएफ, पुलिस बल, डीआरजी, महिला फाइटर लगातार जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली.

सर्चिंग के दौरान आईईडी किया निष्क्रिय : सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों को नहाडी के जंगलों में पगडंडी रास्तों में बिजली का वायर दिखाई दिया. जिसमें नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. जिसे पुलिस ने सावधानी पूर्वक निकालने में सफलता प्राप्त की. इस आईईडी बम के अलावा सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों को नक्सली साहित्य, डेटोनेटर, बैनर, पोस्टर दवाईयां और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्चिंग बढ़ा दी गई है और जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है

''200 से ज्यादा सीआरपीएफ महिला फाइटर, डीआरजी के जवान जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं. जिससे अनहोनी क्षेत्रों कोई अप्रिय घटना ना हो और हम शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा सके.'' गौरव राय, एसपी

पखांजूर में भूमिपूजन और शिलान्यास के दौरान कांग्रेस में दिखी गुटबाजी
छत्तीसगढ़ में परिवारवाद में फंसी राजनीतिक पार्टियां,जनता किसे चुनेगी अपना लीडर ?
परिवारवाद पर सीएम भूपेश की बीजेपी को खरी-खरी

विधानसभा चुनाव को बनाना चाहते थे निशाना : आपको बता दें कि नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव में बड़ी वारदात करने की नीयत से आईईडी को प्लांट किया था.लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण नक्सलियों को नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया गया.विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों को हौंसले पस्त हो गए हैं.वहीं पुलिस की टीम इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी बीच अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिस नक्सली उन्मूलन अभियान चला रही है.दंतेवाड़ा में भी एसपी गौरव राय के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीआरपीएफ, पुलिस बल, डीआरजी, महिला फाइटर लगातार जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली.

सर्चिंग के दौरान आईईडी किया निष्क्रिय : सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों को नहाडी के जंगलों में पगडंडी रास्तों में बिजली का वायर दिखाई दिया. जिसमें नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. जिसे पुलिस ने सावधानी पूर्वक निकालने में सफलता प्राप्त की. इस आईईडी बम के अलावा सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों को नक्सली साहित्य, डेटोनेटर, बैनर, पोस्टर दवाईयां और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्चिंग बढ़ा दी गई है और जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है

''200 से ज्यादा सीआरपीएफ महिला फाइटर, डीआरजी के जवान जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं. जिससे अनहोनी क्षेत्रों कोई अप्रिय घटना ना हो और हम शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा सके.'' गौरव राय, एसपी

पखांजूर में भूमिपूजन और शिलान्यास के दौरान कांग्रेस में दिखी गुटबाजी
छत्तीसगढ़ में परिवारवाद में फंसी राजनीतिक पार्टियां,जनता किसे चुनेगी अपना लीडर ?
परिवारवाद पर सीएम भूपेश की बीजेपी को खरी-खरी

विधानसभा चुनाव को बनाना चाहते थे निशाना : आपको बता दें कि नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव में बड़ी वारदात करने की नीयत से आईईडी को प्लांट किया था.लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण नक्सलियों को नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया गया.विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों को हौंसले पस्त हो गए हैं.वहीं पुलिस की टीम इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.