धमतरी: कोरोना वायरस का डर धमतरी के अपराधियों में भी दिख रहा है, जिले में आपराधिक गतिविधियां कम हो गई हैं. अपराधी भी कोरोना वायरस के डर से भूमिगत हो गए हैंं और वे भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. यहां लॉकडाउन के दौरान महज 48 अपराध हुए हैं. वहीं पहले के मुकाबले अपराधों में आई कमी की वजह से पुलिस विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
धमतरी पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश को होल्ड पर रखकर लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. पुलिस लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद लोगों में खौफ है कोरोना वायरस का डर अपराधियों को भी सताने लगा है. लॉकडाउन के दौरान वे पूरी तरह से घरों में बंद हैॆ. ऐसी स्थिति में जिले में आपराधिक घटनाएं भी रुक गई हैं.
आपराधिक घटनाओं में आई कमी
यहां हत्या, दुष्कर्म, चोरी जैसी घटनाएं होती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्थिति बदल गई है. इन सभी घटनाओं में कमी 22 मार्च से देखी गई है. जिले में अब तक कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 23 प्रकरण लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर दर्ज किया गया है. वहीं 3 प्रकरण सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर दर्ज किया गया है.