ETV Bharat / state

धमतरीः BJP में अंतर्कलह, विधायक पति समेत तीन के खिलाफ थाने में शिकायत

धमतरी में अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के अंदर भी अब अंदरूनी कलह के पनपनी लगी है.

धमतरीः सामने आया BJP का अंतर्कलह
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

धमतरीः जिला भाजपा में इन दिनों अंतर्कलह बढ़ गई है. कलह के केंद्र में कोई और नहीं बल्कि विधायक रंजना साहू और उनके पति डीपेंद्र साहू हैं. अब ये कलह पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सड़क तक और सड़क से लेकर पुलिस थाने तक पहुंच गई है.

सामने आया BJP का अंतर्कलह, विधायक पति समेत तीन के खिलाफ थाने में शिकायत
  • अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के अंदर भी अब अंदरूनी कलह के कटीले कैक्टस पनपने लगे हैं. मामला थाने तक पहुंच चुका है.
  • घटना बीते 3 सितंबर की बताई जा रही है. जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा जाते हुए धमतरी में रुके थे. उनके स्वागत के लिये धमतरी विधायक रंजना साहू उनके पति डीपेंद्र साहू, निगम के सभापति राजेंद्र शर्मा और तमाम भाजपाई सिहावा चौक के पास इकट्ठे हुए थे.
  • पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक विधायक पति डीपेंद्र और सभापति ने भाजपा कार्यकर्ता अविनाश दुबे के बहस की और कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की करते हुए अविनाश को ट्रक के नीचे धकेलने की कोशिश की.
  • इस मामले में अविनाश ने सभापति राजेंद्र शर्मा, डीपेंद्र साहू और एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता राजा गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
  • भाजपा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में अविनाश ने पुलवामा हमले पर विधायक द्वारा अफसोस नहीं जताने का मामला सख्त लहजे में उठाया था. इसके साथ ही साथ इशारों-इशारों में रेत खदानों को लेकर विधायक पति की कांग्रेस से साठगांठ की बातें भी लिख दी थी.
  • इन्हीं तमाम पोस्ट के कारण अविनाश के खिलाफ विधायक रंजना और उनके पति में अविनाश के प्रति गुस्सा था.
  • इधर विधायक रंजना साहू का कहना है कि ये सारा खेल पार्टी का कोई बड़ा नेता उनके खिलाफ खेल रहा है जिस पर धमतरी के जिम्मेदार पदाधिकारी भी खामोश है.
  • इस बवाल पर जिलाध्यक्ष पसोपेश में है लेकिन मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात भी कर रहे हैं.

धमतरीः जिला भाजपा में इन दिनों अंतर्कलह बढ़ गई है. कलह के केंद्र में कोई और नहीं बल्कि विधायक रंजना साहू और उनके पति डीपेंद्र साहू हैं. अब ये कलह पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सड़क तक और सड़क से लेकर पुलिस थाने तक पहुंच गई है.

सामने आया BJP का अंतर्कलह, विधायक पति समेत तीन के खिलाफ थाने में शिकायत
  • अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के अंदर भी अब अंदरूनी कलह के कटीले कैक्टस पनपने लगे हैं. मामला थाने तक पहुंच चुका है.
  • घटना बीते 3 सितंबर की बताई जा रही है. जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा जाते हुए धमतरी में रुके थे. उनके स्वागत के लिये धमतरी विधायक रंजना साहू उनके पति डीपेंद्र साहू, निगम के सभापति राजेंद्र शर्मा और तमाम भाजपाई सिहावा चौक के पास इकट्ठे हुए थे.
  • पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक विधायक पति डीपेंद्र और सभापति ने भाजपा कार्यकर्ता अविनाश दुबे के बहस की और कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की करते हुए अविनाश को ट्रक के नीचे धकेलने की कोशिश की.
  • इस मामले में अविनाश ने सभापति राजेंद्र शर्मा, डीपेंद्र साहू और एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता राजा गुप्ता के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
  • भाजपा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में अविनाश ने पुलवामा हमले पर विधायक द्वारा अफसोस नहीं जताने का मामला सख्त लहजे में उठाया था. इसके साथ ही साथ इशारों-इशारों में रेत खदानों को लेकर विधायक पति की कांग्रेस से साठगांठ की बातें भी लिख दी थी.
  • इन्हीं तमाम पोस्ट के कारण अविनाश के खिलाफ विधायक रंजना और उनके पति में अविनाश के प्रति गुस्सा था.
  • इधर विधायक रंजना साहू का कहना है कि ये सारा खेल पार्टी का कोई बड़ा नेता उनके खिलाफ खेल रहा है जिस पर धमतरी के जिम्मेदार पदाधिकारी भी खामोश है.
  • इस बवाल पर जिलाध्यक्ष पसोपेश में है लेकिन मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात भी कर रहे हैं.
Intro:धमतरी भाजपा में सोशल मीडिया आजकल अंदरूनी कलह का कारण बना हुआ है.कलह के केंद्र में कोई और नहीं बल्कि विधायक रंजना साहू और उनके पति डीपेंद्र साहू हैं.अब ये कलह पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सड़क तक और सड़क से लेकर पुलिस थाने तक पहुंच गई है.

Body:अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के अंदर भी अब अंदरूनी कलह के कटीले कैक्टस पनपने लगे है.वर्ना मजाल है कि पार्टी के अंदर की खीचतान कभी पार्टी कार्यालय की देहरी पार कर सके लेकिन अब शायद ऐसा नहीं है.अब एक मामला पुलिस थाने की बाउंड्रीवाल पार कर चुका है.घटना बीते 3 सितंबर की बताई जा रही है जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा जाते हुए धमतरी में रूके थे.उनके स्वागत के लिये धमतरी विधायक रंजना साहू उनके पति डीपेंद्र साहू,निगम के सभापति राजेंद्र शर्मा और तमाम भाजपाई सिहावा चौक के पास इकट्ठे थे.पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक विधायक पति और सभापति ने भाजपा कार्यकर्ता अविनाश दुबे के बहस की और कुछ लोगो ने धक्कामुक्की करते हुए अविनाश को ट्रक के नीचे धकेलने की कोशिश की.

भाजपा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में अविनाश ने पुलवामा हमले पर विधायक द्वारा अफसोस नहीं जताने का मामला सख्त लहजे में उठाया था.इसके साथ ही साथ इशारो इशारो में रेत खदानो को लेकर विधायक पति की कांग्रेस से सांठगांठ की बातें भी लिख दी थी.इन्ही तमाम पोस्ट के कारण अविनाश के खिलाफ विधायक उनके पति और उनके करीबियों में अविनाश के प्रति गुस्सा था.इधर विधायक रंजना साहू कहना है कि ये सारा खेल पार्टी का कोई बड़ा नेता उनके खिलाफ खेल रहा है जिस पर धमतरी के जिम्मेदार पदाधिकारी भी खामोश है.इस बवाल पर जिलाध्यक्ष पसोपेश में है लेकिन मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात भी कर रहे है.

Conclusion:यहां चाहे अविनाश दुबे की बात करे या विधायक की या उनके पति की.राजनीतिक अपरिपक्वता साफ दिखाई दे रही है.बहरहाल चक्रवात को खड़ा हो ही चुका है इसमें कितने नेता लपेटे में आते है ये धीरे धीरे सामने आएगा.

बाईट_01 अविनाश दुबे,भाजपा कार्यकर्ता
बाईट_02 डीपेंद्र साहू, विधायक पति
बाईट_03 रंजना साहू,विधायक धमतरी
बाईट_04 रामू रोहरा,भाजपा जिलाध्यक्ष

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.