धमतरी: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम रविवार को धमतरी पहुंचे. यहां जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. यह धरना केंद्र सरकार की आरक्षण नीतियों के खिलाफ आयोजित था.
शहर के गौशाला मैदान में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की भाजपा सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा. धरने में जिला और जनपद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आरक्षण को लेकर प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अलग-अलग जिला मुख्यालयों में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया गया. वहीं धमतरी पहुंचे मोहन मरकाम ने कहा कि, 'केंद्र सरकार एसटी-एससी आरक्षण में धीरे-धीरे कटौती कर रही है. वहीं केंद्र सरकार का प्रमुख एजेंडा है कि धीरे-धीरे आरक्षण खत्म कर दिया जाए और कुछ उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए खेल खेला जा रहा है.' साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार लगातार सुनियोजित तरीके से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को सार्वजनिक पदों में आरक्षण के लाभ विरोध कर रही है और संविधान में बनाएं गए कानून को बीजेपी धीरे-धीरे बदल रही है जिससे देश को खतरा है.'
वहीं उन्होंने कहा कि 'देश की हालात बदतर होती जा रही है. कई संस्थानों को केन्द्र सरकार बेचने का काम कर रही है जिससे करोड़ों लोगों का रोजगार छीन जाएगा.'