ETV Bharat / state

ग्राम सरकार का दंगल तेज, कांग्रेस और बीजेपी ने किया जीत का दावा

नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव होना है. जिसमें 5,194 वार्डों में पंचो के लिए आम चुनाव होगा. इसके अलावा 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य सहित 367 सरपंचों का चुनाव होना है.

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:28 PM IST

Congress excited by the victory in the body elections
जीत का दावा

धमतरी: निकाय चुनाव के परिणामों के ठीक बाद अब पंचायत के चुनाव सामने हैं. हालांकि पंचायत का यह चुनाव गैरदलीय आधार पर होता है. लेकिन धमतरी में इस चुनाव के पीछे मुख्य भूमिका भाजपा और कांग्रेस जैसे मुख्य दल ही निभाएंगे. निकाय चुनाव में धमतरी के जिस तरह से परिणाम सामने आए हैं. उसके बाद कई जगहों पर भाजपा को कुर्सी छोड़नी पड़ी है. अब पंचायत चुनाव में दोनों दल फिर से आमने-सामने होंगे.

जीत का दावा

बता दें कि 5194 वार्डों में पंचो के लिए आम चुनाव होगा. इसके अलावा 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य सहित 367 सरपंचों का चुनाव होना है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के चार ब्लॉकों में कुल 370 पंचायत है. इनमें कुल वार्डों की संख्या 5290 है. लेकिन 3 पंचायतों और 48 पंचो का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए सिर्फ 370 पंचायतों और 5242 वार्डों में ही निर्वाचन होगा. इसी तरह चार जनपदों के 98 सीटों के लिए भी चुनाव होना है और जिला पंचायत की 13 सीटों के लिए निर्वाचन पूरा किया जाएगा.

पढे़: पंचायत चुनाव में सभी 10 सीट पर होगा कांग्रेस का कब्जा- विक्रम मंडावी

एक तरफ निकायों में जीत के बाद जहां कांग्रेस का उत्साह आसमान पर है. वहीं पंचायत चुनाव में भाजपा भी अपनी रणनीति और मुद्दों के साथ मैदान में है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने जिस तरह से किसानों को कर्ज माफी और हाफ बिजली बिल का तोहफा दिया है. उसके बाद किसान कांग्रेस का फिर से साथ देंगे. वहीं भाजपा ने भी सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताकर अपनी जीत का दावा किया है.

धमतरी: निकाय चुनाव के परिणामों के ठीक बाद अब पंचायत के चुनाव सामने हैं. हालांकि पंचायत का यह चुनाव गैरदलीय आधार पर होता है. लेकिन धमतरी में इस चुनाव के पीछे मुख्य भूमिका भाजपा और कांग्रेस जैसे मुख्य दल ही निभाएंगे. निकाय चुनाव में धमतरी के जिस तरह से परिणाम सामने आए हैं. उसके बाद कई जगहों पर भाजपा को कुर्सी छोड़नी पड़ी है. अब पंचायत चुनाव में दोनों दल फिर से आमने-सामने होंगे.

जीत का दावा

बता दें कि 5194 वार्डों में पंचो के लिए आम चुनाव होगा. इसके अलावा 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य सहित 367 सरपंचों का चुनाव होना है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के चार ब्लॉकों में कुल 370 पंचायत है. इनमें कुल वार्डों की संख्या 5290 है. लेकिन 3 पंचायतों और 48 पंचो का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए सिर्फ 370 पंचायतों और 5242 वार्डों में ही निर्वाचन होगा. इसी तरह चार जनपदों के 98 सीटों के लिए भी चुनाव होना है और जिला पंचायत की 13 सीटों के लिए निर्वाचन पूरा किया जाएगा.

पढे़: पंचायत चुनाव में सभी 10 सीट पर होगा कांग्रेस का कब्जा- विक्रम मंडावी

एक तरफ निकायों में जीत के बाद जहां कांग्रेस का उत्साह आसमान पर है. वहीं पंचायत चुनाव में भाजपा भी अपनी रणनीति और मुद्दों के साथ मैदान में है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने जिस तरह से किसानों को कर्ज माफी और हाफ बिजली बिल का तोहफा दिया है. उसके बाद किसान कांग्रेस का फिर से साथ देंगे. वहीं भाजपा ने भी सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताकर अपनी जीत का दावा किया है.

Intro:निकाय चुनाव के परिणामो के ठीक बाद अब पंचायत के चुनाव सामने है हालाकि पंचायत का यह चुनाव गैर दलीय आधार पर होते है लेकिन धमतरी में इस चुनाव के पीछे मुख्य भूमिका भाजपा और कांग्रेस जैसे मुख्य दल ही निभाएंगे निकाय चुनाव के धमतरी जिस तरह से परिणाम सामने आए है उसके बाद कई जगहो पर भाजपा को कुर्सी छोड़नी पड़ी है.अब पंचायत चुनाव में दोनो दल फिर से आमने सामने रहेंगे.

Body:बता दें कि 5194 वार्डों में पंचो के लिए आम चुनाव होगा.इसके अलावा 98 जनपद सदस्य और 13 जिला पंचायत सदस्य सहित 367 सरपंचों का चुनाव होना है.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के चार ब्लाको में कुल 370 पंचायत है इनमें कुल वार्डो की संख्या 5290 है लेकिन 3 पंचायतो और 48 पंचो का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये सिर्फ 370 पंचायतो और 5242 वार्डो में ही निर्वाचन होगा.इसी तरह चार जनपदो के 98 सीटो के लिये भी चुनाव होना है और जिला पंचायत की 13 सीटो के लिये निर्वाचन पूरा किया जाएगा.

Conclusion:एक तरफ निकायो में जीत के बाद जहां कांग्रेस का उत्साह आसमान पर है और वो पंचायत चुनाव में भी भाजपा को पटखनी देगी तो भाजपा भी अपनी रणनीति और मुद्दो के साथ मैदान में है.कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने जिस तरह से किसानो को कर्ज माफी और हाफ बिजली बिल का तोहफा दिया है उसके बाद किसान कांग्रेस का फिर से साथ देंगे.वहीं भाजपा ने भी सरकार की नीतियो को जन विरोध बताकर अपनी जीत का दावा किया है.

बाईट-1 मोहन लालवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
बाईट-2 विजय साहू, मंडल अध्यक्ष भाजपा

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.