धमतरी: जिले के नगरी थाने में पदस्थ कॉन्सटेबल को उस समय निलंबित कर दिया गया जब अधिकारियों को पता चला कि बेटे की चाहत में उसने अपनी पत्नी को चौथी बार गर्भवती कर दिया. पुलिसकर्मी पहले से ही तीन बेटियों का पिता है. 14 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की सेनानी डीआर आंचला ने आरक्षक 458 प्रह्लाद सिंह को दो से ज्यादा बच्चे होने पर निलंबित किया. आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैंप में तैनात था.
ये है मामला: मामला तब सामने आया जब कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह ने 23 जून से आठ दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया. 8 दिनों की छुट्टी का आवेदन लेकर वह बालोद जिले के धनोरा स्थित 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कार्यालय पहुंचा. उसने छुट्टी के लिए आवेदन करने का कारण अपनी पत्नी की डिलीवरी होना बताया. अधिकारियों ने उसकी सर्विस बुक देखी तो हैरान रह गए. हलाद की पहले से ही 3 बेटियां है और उसकी पत्नी चौथी बार गर्भवती थी. जिसके बाद कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया गया.
''आरक्षक को निलंबित किया गया है. इसके साथ दो और आरक्षको को भी दो से अधिक संतान होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैम्प नगरी जिला धमतरी में है. निलंबन अवधि मे उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.'' डी.आर. आचला, सेनानी, 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल
किस नियम के तहत की गई कार्रवाई : सिविल सेवा आचरण नियम वाहिनी के सेनानी नेआरक्षक के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की. जारी निलंबन आदेश में बताया गया कि शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद पुत्र की चाह में वर्तमान परिस्थिति के तहत यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद 14वीं वाहिनी के साथ साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा है. जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं. वे भी डरे हुए हैं. दो अन्य हेड कांस्टेबल को भी उनके सेवा रिकॉर्ड की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.