ETV Bharat / state

CG Armed Forces Constable Suspended: बेटे के लिए पत्नी चौथी बार हुई प्रेगनेंट, आरक्षक पति निलंबित - छत्तीसगढ़ सिविल सेवा

CG Armed Forces Constable suspended बेटे की चाह में पत्नी को चौथी बार गर्भवती करना छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के आरक्षक को भारी पड़ गया. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों का हवाला देते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है. कॉन्सटेबल की पहले से 3 बेटियां थी. dhamtari news

CG Armed Forces Constable suspended
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का आरक्षक पति निलंबित
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 5:24 PM IST

आरक्षक पर हुई कार्रवाई

धमतरी: जिले के नगरी थाने में पदस्थ कॉन्सटेबल को उस समय निलंबित कर दिया गया जब अधिकारियों को पता चला कि बेटे की चाहत में उसने अपनी पत्नी को चौथी बार गर्भवती कर दिया. पुलिसकर्मी पहले से ही तीन बेटियों का पिता है. 14 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की सेनानी डीआर आंचला ने आरक्षक 458 प्रह्लाद सिंह को दो से ज्यादा बच्चे होने पर निलंबित किया. आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैंप में तैनात था.

ये है मामला: मामला तब सामने आया जब कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह ने 23 जून से आठ दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया. 8 दिनों की छुट्टी का आवेदन लेकर वह बालोद जिले के धनोरा स्थित 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कार्यालय पहुंचा. उसने छुट्टी के लिए आवेदन करने का कारण अपनी पत्नी की डिलीवरी होना बताया. अधिकारियों ने उसकी सर्विस बुक देखी तो हैरान रह गए. हलाद की पहले से ही 3 बेटियां है और उसकी पत्नी चौथी बार गर्भवती थी. जिसके बाद कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया गया.

''आरक्षक को निलंबित किया गया है. इसके साथ दो और आरक्षको को भी दो से अधिक संतान होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैम्प नगरी जिला धमतरी में है. निलंबन अवधि मे उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.'' डी.आर. आचला, सेनानी, 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल

Ambikapur News: शराब पकड़ने गई पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप, जांच टीम गठित
Chilfi Police Seized Ganja : पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागा तस्कर, 15 पैकेट में साढ़े सात लाख का मिला गांजा

किस नियम के तहत की गई कार्रवाई : सिविल सेवा आचरण नियम वाहिनी के सेनानी नेआरक्षक के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की. जारी निलंबन आदेश में बताया गया कि शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद पुत्र की चाह में वर्तमान परिस्थिति के तहत यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद 14वीं वाहिनी के साथ साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा है. जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं. वे भी डरे हुए हैं. दो अन्य हेड कांस्टेबल को भी उनके सेवा रिकॉर्ड की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

आरक्षक पर हुई कार्रवाई

धमतरी: जिले के नगरी थाने में पदस्थ कॉन्सटेबल को उस समय निलंबित कर दिया गया जब अधिकारियों को पता चला कि बेटे की चाहत में उसने अपनी पत्नी को चौथी बार गर्भवती कर दिया. पुलिसकर्मी पहले से ही तीन बेटियों का पिता है. 14 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की सेनानी डीआर आंचला ने आरक्षक 458 प्रह्लाद सिंह को दो से ज्यादा बच्चे होने पर निलंबित किया. आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैंप में तैनात था.

ये है मामला: मामला तब सामने आया जब कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह ने 23 जून से आठ दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया. 8 दिनों की छुट्टी का आवेदन लेकर वह बालोद जिले के धनोरा स्थित 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कार्यालय पहुंचा. उसने छुट्टी के लिए आवेदन करने का कारण अपनी पत्नी की डिलीवरी होना बताया. अधिकारियों ने उसकी सर्विस बुक देखी तो हैरान रह गए. हलाद की पहले से ही 3 बेटियां है और उसकी पत्नी चौथी बार गर्भवती थी. जिसके बाद कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया गया.

''आरक्षक को निलंबित किया गया है. इसके साथ दो और आरक्षको को भी दो से अधिक संतान होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैम्प नगरी जिला धमतरी में है. निलंबन अवधि मे उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.'' डी.आर. आचला, सेनानी, 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल

Ambikapur News: शराब पकड़ने गई पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप, जांच टीम गठित
Chilfi Police Seized Ganja : पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागा तस्कर, 15 पैकेट में साढ़े सात लाख का मिला गांजा

किस नियम के तहत की गई कार्रवाई : सिविल सेवा आचरण नियम वाहिनी के सेनानी नेआरक्षक के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की. जारी निलंबन आदेश में बताया गया कि शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद पुत्र की चाह में वर्तमान परिस्थिति के तहत यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद 14वीं वाहिनी के साथ साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा है. जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं. वे भी डरे हुए हैं. दो अन्य हेड कांस्टेबल को भी उनके सेवा रिकॉर्ड की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.