धमतरी : दुगली थाने क्षेत्र में तीन महीने पहले फर्जी साइन कर 67 हजार रुपए निकालने के मामले में छह बैंककर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस केस में दो आरोपी महेन्द्र नेताम और विजय नेताम को गिरफ्तार कर जांच कर रही थी. जांच के बाद छह बैंककर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पुलिस ने बैंककर्मी, कैशियर दीनुराम ध्रुव, अकाउंटेट अशोक कुमार परमानी, त्रिलोक सिंह भूआर्य, मनोज कुमार, तेजप्रकाश और अरविंद साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में देना बैंक प्रबंधक नगरी का कहना है कि अपराध दर्ज होना और अपराधी होना दोनों अलग-अलग बातें है. बैंक कर्मचारी भी प्रकिया के तहत कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.
4 पास बुक जब्त
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने तकरीबन 14 से 15 बार विड्रॉल फॉर्म भरकर राशि का आहरण किया था. इसमें त्रिलोक सिंह भुआर्य ने एक बार भुगतान किया बाकि के भुगतान कैशियर दीनुराम ध्रुव ने किया था. पुलिस ने मामले में चार पास बुक भी जब्त किया है. सभी पास बुक में एक ही व्यक्ति आरोपी महेन्द्र नेताम का फोटो लगा हुआ है.