ETV Bharat / state

धमतरीः कोरोना से लड़ने के लिए सीआरपीएफ के जवान कर रहे लोगों को जागरूक - Mask distribution to villagers

सीआरपीएफ बटालियन 211 बोरई की ओर से ग्राम बोरई के ग्रामीणों को जरूरी समानों का वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.

CRPF distributes sanitizer to villagers
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटा सैनिटाइजर
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:15 AM IST

Updated : May 25, 2020, 12:45 PM IST

धमतरीः नक्सलियों से लड़ने के साथ सीआरपीएफ के जवान नहीं दिखने वाले दुश्मन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोगों को कई प्रकार के सुझाव दे रहे हैं. इसके अलावा पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जरूरी सामानों का भी वितरण कर रहे हैं.

सीआरपीएफ द्वारा सामान का वितरण

नगरी तहसील के ग्राम पंचायत बोरई में रविवार को सीआरपीएफ बटालियन 211 की ओर से आम लोगों को हैंडवॉस, सैनिटाइजर, मास्क और विटामिन-सी की दवाई समेत अन्य प्रकार के सामान का वितरण किया गया. कोरोना वायरस से बचने की हिदायत के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.

कोरोना से लड़ने के लिए सीआरपीएफ ने की पहल
असिस्टेन्ट कमांटेड योगेश कुमार ने बताया कि ओडिशा बॉर्डर के साथ बस्तर की सीमा भी लगी हुई है, जिसके कारण लोगों की आवाजाही रहती है. मजदूरों के आवागमन और छत्तीसगढ़ में जिस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसे देखते हुए सीआरपीएफ के बटालियन ने यह पहल की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे दुश्मन से लड़ना है, जो दिखाई नहीं देता है. इससे बचने के लिए खुद को ही सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर वायरस से लड़ने के लिए जरूरी सामानों का वितरण किया जा रहा है.

सीआरपीएफ के इस कदम को मिल रही है सराहना

जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने सीआरपीएफ की इस पहल की सराहना की है. वहीं ग्राम पंचायत बोरई के सरपंच किरण देवी ने बताया कि सीआरपीएफ की ओर से कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जरूरी सामान का वितरण किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों की कोरोना जैसी वैश्विक माहामारी से रक्षा हो सके. साथ ही उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस के साहू ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से समय-समय पर ग्रामीण की मदद की जाती है.

धमतरीः नक्सलियों से लड़ने के साथ सीआरपीएफ के जवान नहीं दिखने वाले दुश्मन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोगों को कई प्रकार के सुझाव दे रहे हैं. इसके अलावा पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जरूरी सामानों का भी वितरण कर रहे हैं.

सीआरपीएफ द्वारा सामान का वितरण

नगरी तहसील के ग्राम पंचायत बोरई में रविवार को सीआरपीएफ बटालियन 211 की ओर से आम लोगों को हैंडवॉस, सैनिटाइजर, मास्क और विटामिन-सी की दवाई समेत अन्य प्रकार के सामान का वितरण किया गया. कोरोना वायरस से बचने की हिदायत के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.

कोरोना से लड़ने के लिए सीआरपीएफ ने की पहल
असिस्टेन्ट कमांटेड योगेश कुमार ने बताया कि ओडिशा बॉर्डर के साथ बस्तर की सीमा भी लगी हुई है, जिसके कारण लोगों की आवाजाही रहती है. मजदूरों के आवागमन और छत्तीसगढ़ में जिस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसे देखते हुए सीआरपीएफ के बटालियन ने यह पहल की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे दुश्मन से लड़ना है, जो दिखाई नहीं देता है. इससे बचने के लिए खुद को ही सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर वायरस से लड़ने के लिए जरूरी सामानों का वितरण किया जा रहा है.

सीआरपीएफ के इस कदम को मिल रही है सराहना

जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने सीआरपीएफ की इस पहल की सराहना की है. वहीं ग्राम पंचायत बोरई के सरपंच किरण देवी ने बताया कि सीआरपीएफ की ओर से कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जरूरी सामान का वितरण किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों की कोरोना जैसी वैश्विक माहामारी से रक्षा हो सके. साथ ही उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस के साहू ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से समय-समय पर ग्रामीण की मदद की जाती है.

Last Updated : May 25, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.