धमतरी : सड़के हादसे में शिक्षक की मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए. गुस्साए ग्रामीणों ने तहसीलदार और खनिज अधिकारी की गाड़ी रोककर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीण सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी, तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए.
कहां हुई घटना : धमतरी में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. अर्जुनी थाना क्षेत्र के दोनर गांव में सोमवार सुबह हादसा हुआ. कुरूद क्षेत्र के कातलबोड़ गांव के रहने वाले शिक्षक रामचंद साहू अपने स्कूल जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.
अफसरों को झेलना पड़ा विरोध : घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखा .गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और खनिज अधिकारी को भी नाराजगी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने अधिकारियों को रोककर हाईवा बंद कराने की मांग की.
हादसे में शिक्षक की मौत से ग्रामीणों में नाराजगी है.मामले की जांच की जाएगी.इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. - प्रशांत ठाकुर,एसपी
एमपी के सीधी में पेशाब कांड के बाद छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन |
प्रसूता को अस्पताल ले जाते वक्त हादसा, एक की मौत |
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले अरेस्ट |
आपको बता दें कि जिले में रेत खनन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी रेत का अवैध परिवहन जारी है. महानदी में जेसीबी के जरिए रेत का अवैध खनन हो रहा है. इसी रेत का परिवहन अवैध तरीके से हाईवा करते हैं.जो हादसे का कारण बनता है.