ETV Bharat / state

10 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, सिरफिरे युवक ने मारा था चाकू - अस्पताल में मौत

सिरफिरे युवक ने छात्रा को चाकू से हमला कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

चाकू मारने वाला सिरफिरे युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:08 PM IST

धमतरी: दस दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही छात्रा ने दम तोड़ दिया है. बीते दिनों सिरफिरे ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया था. बुरी तरह घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दस दिन बाद उसकी मौत हो गई.

चाकू मारने वाला सिरफिरे युवक गिरफ्तार

कुछ दिन पहले छात्रा ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था, जिससे बौखलाए युवक ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया था, लेकिन 10 दिन बाद मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई है. आरोपी ने अपने रिश्तेदार के घर छिपने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

धमतरी: दस दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही छात्रा ने दम तोड़ दिया है. बीते दिनों सिरफिरे ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया था. बुरी तरह घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दस दिन बाद उसकी मौत हो गई.

चाकू मारने वाला सिरफिरे युवक गिरफ्तार

कुछ दिन पहले छात्रा ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था, जिससे बौखलाए युवक ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया था, लेकिन 10 दिन बाद मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई है. आरोपी ने अपने रिश्तेदार के घर छिपने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Intro:धमतरी में बीते दिनों हुए चाकूबाजी में घायल युवती ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया है.दरअसल एकतरफा प्यार के चलते एक सिरफिरे युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया था.हमले में बुरी तरह घायल युवती को मसीही अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मेकाहारा में भर्ती कराया गया था.जहां 10 दिनों से युवती लगातार मौत से लड़ रही थी.

Body:बता दे कि एकतरफा प्यार में पागल सरफिरे आशिक ने प्यार न पाने से दिल दहला देने वाले घटना को अंजाम दिया था.सिरफिरे प्रेमी ने अपनी माशूका पर दिनदहाड़े चाकुओं से गोद डाला था.युवक धर्मेन्द्र कुमार गायकवाड़ पड़ोस में रहने वाली कक्षा दसवीं की एक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था.कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर छात्रा ने बातचीत बंद कर दी थी.इस बीच युवक बार-बार उससे बातचीत करने का प्रयास करता रहा, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला.इसके बाद से धर्मेन्द्र कुमार उसे सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश करने लगा और जब युवती फोटोकापी कराने के लिए गई थी, तभी उसका पीछा करते हुए धर्मेन्द्र कुमार वहां पहुंच गया.इसके बाद मौका पाते ही धर्मेन्द्र ने उसे रोक लिया और बातचीत करने का प्रयास किया.लड़की के मना कर देने से उसने अपने साथ लाए चाकू से उस ताबड़तोड़ प्राणघातक वार कर दिया.यह माजरा देख आसपास के लोग उसे पकड़ने के लिए भी दौड़े,लेकिन बाइक लेकर वह भाग निकला.

हमले में गंभीर रूप से घायल लडक़ी को मसीही अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था,जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया था.इधर इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपने रिश्तेदार के घर अभनपुर में जाकर छुप गया था जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था.

Conclusion:गौरतलब है कि धमतरी शहर में लगातार चाकूबाजी होने से शहर थम सा गया है इधर चाकूबाजी की घटना रोकना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुकी है.

बाईट_मनीषा ठाकुर रावटे,एएसपी धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.