धमतरी: दस दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही छात्रा ने दम तोड़ दिया है. बीते दिनों सिरफिरे ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया था. बुरी तरह घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दस दिन बाद उसकी मौत हो गई.
कुछ दिन पहले छात्रा ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था, जिससे बौखलाए युवक ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया था, लेकिन 10 दिन बाद मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई है. आरोपी ने अपने रिश्तेदार के घर छिपने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.